बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD ने बयान बहादुरों पर लगाया बैन? इस फरमान से तो ऐसा ही लगता है - राष्ट्रीय जनता दल

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इन दिनों पार्टी के नियम कानून को सख्त कर रहे हैं. इसके लिए लगातार कोई न कोई फरमान जारी करते रहते हैं.

media representative
media representative

By

Published : Dec 24, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 6:17 PM IST

पटना: बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी आरजेडी ने एक और नया फरमान जारी किया है. यह फरमान मीडिया प्रतिनिधियों को लेकर है, लेकिन इस फरमान को पढ़ने के बाद तो ऐसा ही लगता है कि पार्टी बयान बहादुरों पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है.

दरअसल, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इन दिनों पार्टी के नियम कानून को सख्त कर रहे हैं. इसके लिए लगातार कोई न कोई फरमान जारी करते रहते हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया की एंट्री को लेकर एक सूचना जारी की गई है.

नया फरमान

सूचना के अनुसार, प्रदेश कार्यालय में कोई भी मीडिया के प्रतिनिधि सुबह 11 बजे के बाद ही प्रवेश कर सकता है. इसके अलावा पार्टी प्रवक्ता का बयान प्रवक्ता कक्ष में जाकर ही कवर कर सकता है. इस बात की जानकारी कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह की तरफ से दी गई है.

माना जा रहा है कि यह नया फरमान मीडिया प्रतानिधियों के लिए है, लेकिन इस फरमान का असर सीधे-सीधे पार्टी के नेताओं पर पड़ेगा, जो सुबह-सबेरे पार्टी कार्यालय पहुंचकर मीडिया के जरिये विरोधियों पर निशाना साधते थे, ऐसे में उनका यह कार्य बंद हो जाएगा क्योंकि अब मीडिया प्रतिनिधि समय से ही पार्टी कार्यालय जाएंगे.

Last Updated : Dec 24, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details