बिहार

bihar

ETV Bharat / city

10 अक्टूबर को होगा फाइनल, लालू बने रहेंगे RJD सुप्रीमो या तेजस्वी की होगी ताजपोशी

दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव (RJD National President Election In Delhi) होगा. पार्टी के दो दिवसीय अधिवेशन में 10 अक्टूबर को राष्टीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा. दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में दो दिवसीय पार्टी का अधिवेशन होगा. पढ़ें पूरी खबर...

lalu tejashwi Etv Bharat
lalu tejashwi Etv Bharat

By

Published : Sep 24, 2022, 4:24 PM IST

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) बनेंगे रहेंगे या फिर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) को अपना उत्तराधिकारी बनाएंगे यह 10 अक्टूबर को तय हो जाएगा. दिल्ली के तालकटोरा मैदान में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह फैसला हो जाएगा. इसके लिए पार्टी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है.

ये भी पढ़ें - RJD राज्य परिषद की बैठक में बोले लालू- 'ना झुका हूं, ना झुकूंगा, 2024 में BJP को उखाड़ फेकूंगा'

निर्वाचन सम्बन्धी कार्यक्रम की घोषणा :राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी द्वारा पार्टी के संगठनात्मक चुनाव सत्र 2022-2025 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन (RJD National President Election) सम्बन्धी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए राजद के सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि 26 सितम्बर 2022 को राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची का तदर्थ प्रकाशन किया जाएगा. जबकि राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की अन्तिम सूची का प्रकाशन 27 सितम्बर 2022 को केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली, केन्द्रीय कैम्प कार्यालय पटना एवं सभी राज्यों के राज्य कार्यालयों में कर दिया जाएगा.

9 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक :राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 सितम्बर 2022 को‌ केन्द्रीय कार्यालय (13, बिट्ठल भाई पटेल भवन, नई दिल्ली 110001) में सम्पादित होगी. उसी दिन अपराह्न 5 बजे वैद्य पाये गये उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 9 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं पार्टी के खुले अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.

तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक :10 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा और नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन होगा. जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पेश प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details