बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जब तक 'मूंछ वाले' और 'तोंद वाले' अंकल की जांच नहीं होगी तबतक बच्चियों को न्याय नहीं मिलेगा- राजद - RJD MLA Shakti Yadav

सीबीआई जांच के दौरान पीड़ित बच्चियों ने अपने बयान में कई बार कथित तौर पर एक मूंछ वाले अंकल और एक तोंद वाले अंकल का जिक्र किया था. आरजेडी मामले की शुरुआत से ही लगातार नीतीश सरकार पर ऐसे लोगों को बचाने का आरोप लगा रही है.

Muzaffarpur Shelter Home case
Muzaffarpur Shelter Home case

By

Published : Jan 20, 2020, 5:06 PM IST

पटना:मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सोमवार 20 में से 19 लोगों को दोषी करार दिया है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने मामले की जांच को लेकर सवाल उठाए हैं.

'मूंछ वाले और तोंद वाले अंकल की जांच जरूरी'
साकेत कोर्ट ने शेल्टर होम कांड में बृजेश पांडे को मास्टरमाइंड बताया है. आरजेडी विधायक शक्ति यादव ने कहा कि जब तक इस मामले में मूंछ वाले और तोंद वाले अंकल की जांच नहीं होती तब तक इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी नहीं हो सकता.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मुख्य आरोपियों को बचाने का आरोप
दरअसल सीबीआई जांच के दौरान पीड़ित बच्चियों ने अपने बयान में कई बार कथित तौर पर एक मूंछ वाले अंकल और एक तोंद वाले अंकल का जिक्र किया था. आरजेडी मामले की शुरुआत से ही लगातार नीतीश सरकार पर ऐसे लोगों को बचाने का आरोप लगा रही है. इस मामले में साकेत कोर्ट दोषियों को 28 जनवरी को फैसला सुनाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details