पटना: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सामने अपनी शिक्षा की व्यस्था करने की मांग कर चर्चा में आये नांलदा के छात्र सोनू कुमार की देश भर में चर्चा हो रही है. उसने मुख्यमंत्री के सामने ही बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा (Education in Bihar government schools) की व्यवस्था की पोल खोल दी थी. अब आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (RJD leader Tej Pratap Yadav) ने सोनू के उठाये सवालों को आधार बनाकर बिहार सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसा है. साथ ही वंचित छात्रों के लिए शिक्षा की व्यस्था करने की घोषणा की है. इसके लिए वे लालू पाठशाला की शुरुआत (Lalu Pathshala in Bihar) करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: जिस सोनू ने सीएम नीतीश को दिखाया 'आइना' उसने टाइट कर दी तेज प्रताप की हवा
दरअसल, बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बुधवार को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि सोनू जिसने पूरे बिहार के भ्रष्ट सिस्टम का पोल खोल दिया, न जाने ऐसे कितने सोनू शिक्षा से वंचित हैं. बिहार का कोई गरीब इस भ्रष्ट सिस्टम के कारण शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए लालू पाठशाला की शुरुआत करने जा रहा हूं. तेज प्रताप के इस ट्वीट को लोग बड़ी संख्या में लाइक और रिट्वीट भी कर रहे हैं. साथ ही साथ कमेंट भी कर रहे हैं.
कर चुके हैं अगरबत्ती का कारोबार: तेज प्रताप यादव इसके पहले बिजनेस में भी अपने हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने एलआर ब्रांड नाम से अगरबत्ती के भी कारोबार शुरुआत की थी. तब उन्होंने एलआर यानी लालू राबड़ी राधा कृष्ण नाम से अपना कारोबार शुरू किया था. सीएम नीतीश से अपनी शिकायत करने के बाद चर्चा में आए नालंदा के सोनू ने तेज प्रताप यादव से भी बातचीत की थी. इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था.
वायरल हुआ था सोनू का वीडियो: रविवार सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल (Nalanda Sonu Viral Video) हुआ जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल में नामांकन कराने की गुहार लगाते एक बच्चे को देखा गया. गौहर ने अपने ट्विटर हैंडल से उस वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बच्चे की खूब तारीफ की है. बता दें कि मुख्यमंत्री रविवार नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे थे. वहां छठीं कक्षा के छात्र सोनू कुमार मुख्यमंत्री को आवाज लगाने लगा. कहने लगा- सर, सुनिये ना... सर सुनिये ना... नीतीश उसकी आवाज सुन रुकते हैं. उसके करीब आते हैं तो वह कहता है कि वह पढ़ना चाहता है.