पटना:अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर धमाकेदार ट्वीट किया है. इस ट्वीट को लेकर उन्होंने न केवल विरोधियों पर निशाना साधा है, बल्कि अपनी पार्टी के भीतर के 'दुश्मनों' को भी संदेश देने की कोशिश की है. उन्होंने तल्ख लहजे में लिखा है कि याचना नहीं अब रण होगा, युद्ध बड़ा भीषण होगा.
ये भी पढ़ें: 'व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धि के लिए की गई राजनीति खतरनाक', किस ओर तेजप्रताप का निशाना?
याचना नहीं रण होगा, युद्ध बड़ा भीषण होगा:समस्तीपुर की हसनपुर सीट से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, "याचना नहीं अब रण होगा युद्ध बड़ा भीषण होगा जनशक्ति हिन्द फ़ौज लड़ेगा गरीबो को न्याय दिलाने के लिए जय हिंद".
ट्विटर पर पोस्ट किया कार्टून: तेजप्रताप जब-तब ट्वीट कर अपनी बात कहते रहते हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था. ट्वीट में तेज प्रताप ने दो कार्टून पोस्टर पोस्ट किया है. दूसरे पोस्टर में पाखंडी है सरकार, पिछड़ा बिहार के नाम से तुकबंदी भी की गई है. इसमें लिखा गया है, लूट रहा है बिहारी और लूट रहा बिहार, कुर्सी कुर्सी खेल रही है खिलाड़ी सरकार, किया शोषण उत्पीड़न अत्याचार, दिया बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, चोरी से आई चोर सरकार, ले डूबी पूरा बिहार.
एक पोस्टर में दिख रहा है कि नीतीश कुमार कुर्सी पर बैठे हैं और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी उनके बगल में खड़े हैं. नीतीश के हाथ जेडीयू का चुनाव चिह्न तीर नीचे की ओर डूब रहे लोगों को निशाना बना रहा है. वहीं सूशील मोदी के हाथ में बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल सीधा खड़ा है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP