बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शिवानंद तिवारी का दावा- हाल ही में 2 बार नीतीश कुमार ने तेजस्वी और मुझसे किया संपर्क - शिवानंद तिवारी

राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन में वापसी करना चाह रहे थे. इस बात को लेकर जदयू के नेता लगातार राजद नेताओं के संपर्क में थे. इस बात को लेकर लालू यादव से भी संपर्क किया गया था.

राजद

By

Published : Sep 21, 2019, 5:33 PM IST

पटना: राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बड़ा खुलासा किया है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि हाल ही में जब नीतीश कुमार के खिलाफ गिरिराज सिंह, संजय पासवान, मिथिलेश तिवारी सरीखे नेता बयानबाजी कर रहे थे, तब वह भाजपा से नाराज थे. उसी दौरान नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और मुझसे संपर्क साधा था.

'महागठबंधन में वापसी चाहते थे नीतीश'
राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन में वापसी करना चाह रहे थे. इस बात को लेकर जदयू के नेता लगातार राजद नेताओं के संपर्क में थे. इस बात को लेकर लालू यादव से भी संपर्क किया गया था. शिवानंद तिवारी की माने तो नीतीश ने उनसे और तेजस्वी यादव से भी इस बात को लेकर संपर्क किया था.

शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान

'अबतक खुलकर सामने नहीं आए नीतीश'
शिवानंद तिवारी ने कहा कि वह भी इस बात को लेकर नीतीश कुमार से खुलकर बात करना चाहते हैं. उन्होंने नीतीश कुमार से इसपर खुलकर बात करने के लिए संपर्क भी किया था. उन्होंने नीतीश को खाने पर बुलाने को भी कहा था. लेकिन, नीतीश कुमार की ओर से कोई जवाब नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details