बिहार

bihar

ETV Bharat / city

निशाने पर CM नीतीश, पोस्टर और ट्विटर बना RJD का हथकंडा - दिल्ली विधानसभा चुनाव

डबल इंजन सरकार को ट्रबल इंजन, बिहार में लूट खसोट और धोखेबाजी जैसे पंचलाइन के साथ आरजेडी कार्यालय में एक सीरीज में लालू और नीतीश के पोस्टर लगे हुए हैं. नीतीश कुमार के दिल्ली रैली को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिये बड़ा हमला बोला है.

patna
patna

By

Published : Feb 3, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 7:04 PM IST

पटना: चुनावी साल में पोस्टर वार और ट्वीट के जरिए विपक्ष का नीतीश सरकार पर वार जारी है. जेडीयू के पोस्टर के जवाब में लगातार आरजेडी पोस्टर जारी कर रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने ट्विटर हैंडल के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं.

ऐसे शुरू हुआ पोस्टर वार
पोस्टर के जरिये जेडीयू लगातार 15 सालों के कार्यकाल को लेकर हमला बोल रहा था. जिसको लेकर आरजेडी ने जेडीयू के आरोपों के जवाब में नीतीश कुमार और सुशील मोदी को लेकर एक पोस्टर जारी किया, 'झूठ की टोकरी घोटालों का धंधा'. इसके बाद जो पोस्टर वार शुरू हुआ, वो अबतक जारी है.

आरजेडी का नया पोस्टर

आरजेडी कार्यालय में सीरीज में लगे पोस्टर
आरजेडी ने जो नया पोस्टर जारी किया है, उसके जरिये आरजेडी नेता ऐसा दावा कर रहे हैं कि उसमें कुर्सी के पीछे छिपे नीतीश जनता से मुंह चुराते दिख रहे हैं. डबल इंजन सरकार को ट्रबल इंजन, बिहार में लूट खसोट और धोखेबाजी जैसे पंचलाइन के साथ आरजेडी कार्यालय में एक सीरीज में लालू और नीतीश के पोस्टर लगे हुए हैं. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लगातार ट्विटर के माध्यम से नीतीश सरकार पर हमला बोलते रहते हैं. नीतीश कुमार के दिल्ली रैली को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिये बड़ा हमला बोला है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'बिहार में लोगों को रोजगार क्यों नहीं दे पाए नीतीश'
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमित शाह के साथ चुनावी रैली में एक मंच साझा किया. इसपर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. वहीं, बिहार से पलायन करके लोग रोजगार की तलाश में दिल्ली आते हैं. नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि वे बिहार के लोगों को रोजगार क्यों नहीं दे पाए?

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बोले तेजस्वी- नीतीश पूर्वांचल के लोगों को दें जवाब, बिहार में क्यों नहीं मिला रोजगार

Last Updated : Feb 3, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details