पटना:दो सीटों पर उपचुनाव के बाद भी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बैठकों का दौर खत्म नहीं हुआ है. एक बार फिर पार्टी ने प्रमंडलीय स्तर की बैठकें बुलाई है. 16 नवंर को दक्षिण बिहार और 17 नवंबर को उत्तर बिहार के तमाम जिलों के विधायक और जिला अध्यक्ष इस बैठक में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा-'बिहार में गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार का है आतंक'
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने बताया कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में सुधार कर रहा है. इसे देखते हुए पार्टी ने पूरे बिहार के जिला अध्यक्ष और विधायकों की बैठक बुलाई है. इसे दो भाग में बांटा गया है. 16 नवंबर को दक्षिण बिहार के जिला अध्यक्ष और विधायक इस बैठक में शामिल होंगे, जबकि 17 नवंबर को उत्तर बिहार के तमाम जिलों के जिला अध्यक्ष और विधायक पार्टी कार्यालय में होने वाली इस बैठक में शामिल होंगे.