बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD ने बुलाई बैठक, BLA और वोटर लिस्ट मॉडिफिकेशन को लेकर जुटेंगे जिलाध्यक्ष और MLA - वोटर लिस्ट मॉडिफिकेशन

आरजेडी (RJD) ने बीएलए (BLA) और वोटर लिस्ट मॉडिफिकेशन को लेकर अहम बैठक बुलाई है. इस दौरान पार्टी कार्यालय में तमाम जिलाध्यक्ष और विधायक शामिल होंगे.

RJD
RJD

By

Published : Nov 15, 2021, 9:58 PM IST

पटना:दो सीटों पर उपचुनाव के बाद भी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बैठकों का दौर खत्म नहीं हुआ है. एक बार फिर पार्टी ने प्रमंडलीय स्तर की बैठकें बुलाई है. 16 नवंर को दक्षिण बिहार और 17 नवंबर को उत्तर बिहार के तमाम जिलों के विधायक और जिला अध्यक्ष इस बैठक में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के बयान पर भड़के तेजस्वी, कहा-'बिहार में गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार का है आतंक'

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने बताया कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में सुधार कर रहा है. इसे देखते हुए पार्टी ने पूरे बिहार के जिला अध्यक्ष और विधायकों की बैठक बुलाई है. इसे दो भाग में बांटा गया है. 16 नवंबर को दक्षिण बिहार के जिला अध्यक्ष और विधायक इस बैठक में शामिल होंगे, जबकि 17 नवंबर को उत्तर बिहार के तमाम जिलों के जिला अध्यक्ष और विधायक पार्टी कार्यालय में होने वाली इस बैठक में शामिल होंगे.

देखें रिपोर्ट

इससे पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दो दिन पहले जब पार्टी दफ्तर आए तो उस दिन भी उन्होंने प्रमंडलीय स्तर की बैठक ली थी, जिसमें पार्टी के तमाम प्रखंड महासचिव और प्रखंड अध्यक्ष शामिल थे. नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट मॉडिफिकेशन को देखते हुए जिला अध्यक्ष और विधायकों की बैठक बुलाई है, इसमें पार्टी के बूथ लेवल एजेंट की भी समीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें: बेचैन आत्मा की तरह भ्रम फैला रहे हैं नेता प्रतिपक्ष, 8वीं पास तेजस्वी बंद करें प्रलाप: JDU

सूत्रों के मुताबिक पिछले 2 साल में पार्टी ने बूथ लेवल पर जिस तरह से संगठन का विस्तार करते हुए इसे सशक्त बनाया है, उसका फायदा पिछले विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है. यही वजह है कि बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत बनाने के लिए पार्टी तमाम स्तर से प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details