बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ऋतुराज ( Rituraj Engineering Student) ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में गलती खोज निकाली है. इसके बाद गूगल ने भी छात्र के द्वारा खोजी गई गलती (Mistake in the Search Engine Google) को स्वीकार किया है और उसे अपने रिसर्च में शामिल कर लिया है. बेगूसराय जिले के मुंगेरी गंज निवासी स्वर्ण व्यवसाई राकेश चौधरी का पुत्र ऋतुराज मणिपुर में इंजीनियरिंग के बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है.
ये भी पढ़ें: पटना की बेटी संप्रीति को गूगल से मिला 1.10 करोड़ का पैकेज, जानिए कैसे मिली जॉब
ऋतुराज ने बेवसाइट की कोडिंग में बग का मिस्टेक ढूढा है, बताया जा रहा है कि साइट की इस चूक का फायदा ब्लैक हैट हैकर उठा सकते थे. गूगल ने छात्र को सम्मानित किया है. गूगल ने छात्र का नाम अपने रिसर्चर की सूची में डालते हुए उसे गूगल हाल ऑफ फेम अवार्ड से नवाजा है. ऋतुराज ने यह कामयाबी हासिल की है. बीटेक में पढ़ाई के अलावा ऋतुराज साइबर सिक्योरिटी विषय पर अलग से शोध कर रहे हैं. ऋतुराज ने बताया कि वह बचपन से ही बड़ा हैकर बनने का सपना लेकर पढ़ाई कर रहा था. कई कंपनियों के साइट में गलतियां ढूंढ चुका था. वह लगातार गूगल में गलतियां खोजने का प्रयास कर रहा था.
ये भी पढ़ें: Google, Adobe जैसी 80 कंपनियों में मिला पटना IIT के 252 छात्रों को जॉब ऑफर, प्लेसमेंट पाकर नहीं रहा खुशी का ठिकाना
इसके बाद उसे गूगल में एक बड़ी गलती नजर आई, जिससे साइट को हैक किया जा सकता था. ऋतुराज ने कहा कि गूगल में गलती खोजने के बाद उसने गूगल को मेल कर इसकी जानकारी दी. सूचना के एक दिन के बाद गूगल ने भी छात्र को मेल कर उन्हें जानकारी दी कि उनके साइट में खोजी गई गलती है और उन्हें अपने रिसर्च में शामिल कर लिया है. बताया जाता है कि गूगल अपने साइट में गलती ढूंढने वालों को इनाम भी देती है.