बिहार

bihar

ETV Bharat / city

किस युवक के साथ कार से गई थी रिमझिम? CCTV फुटेज खोलेगा राज

हाई प्रोफाइल रिमझिम हत्या मामले में पटना पुलिस जांच ( Patna Police Investigate Rimjhim Murder Case ) तेज कर दी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनके हाथ कुछ सुराग लगे हैं, जिसकी जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Rimjhim Murder Case
Rimjhim Murder Case

By

Published : Nov 25, 2021, 10:05 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 10:28 AM IST

पटना:रिमझिम हत्या मामले ( Rimjhim Murder Case ) में पटना पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस( Patna Police ) के हाथ एक CCTV फुटेज लगा है. फुटेज जांच करने के बाद यह बात सामने आयी है कि रिमझिम पार्लर से निकलने के बाद किसी युवक के साथ कार से गई थी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह युवक कौन था और उस कार में कितने लोग थे.

बता दें कि मंगलवार को देर शाम रिमझिम घर से निकली थी. इसके बाद पूरी रात वह घर वापस नहीं आयी. बुधवार को खेत से उसकी लाश मिली थी. रिमझिम की गोली मारकर हत्या की गई थी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उसकी हत्या क्यों की गई थी.

ये भी पढ़ें- पटना में डॉक्टर की पत्नी की गोली मारकर हत्या, मंगलवार देर शाम घर से निकली थी रिमझिम

हालांकि पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से पटना पुलिस बच रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच पटना पुलिस काफी तेजी से काम कर रही है. बहुत जल्द ही इस मामले की खुलासा कर देगी.

जानकारी के अनुसार, रिमझिम पार्लर के साथ और कई बिजनेस से जुड़ी थी. ऐसे में शक की सूई कई ओर घूम रही है.वारदात के पीछे शक की सबसे बड़ी सुई अवैध संबंध के पॉइंट पर घूम रही है.

ये भी पढ़ें- स्वागत नहीं करोगे! जिसके नाम से कांपते हैं अपराधी, उस 'दबंग' सुपरकॉप की 5 साल बाद हो रही वापसी

बता दें कि पटना के नौबतपुर थाना ( Naubatpur Police Station ) इलाके में रिमझिम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिमझिम पटना के एसके पुरी थाने के कृष्ण कुंज अपार्टमेंट में रहती थी.

गौरतलब है कि रिमझिम साल 2001 में डॉ विश्वजीत चतुर्वेदी से लव मैरिज की थी. बताया जा रहा है कि रिमझिम का मायका बक्सर है, वहीं उसका ससुराल गाजीपुर ( उत्तर प्रदेश ) में है. गौरतलब है कि विश्वजीत चतुर्वेदी डेंटिस्ट हैं और गाजीपुर में क्लिनिक चलाते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 26, 2021, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details