पटना:राजधानी पटना में बाढ़ से पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त तटबंधों को दुरुस्त करने को लेकर सरकार सभी जिलों में सख्त दिशा निर्देश जारी किया है. ऐसे में पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) लगातार अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों के साथ मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ इसकी समीक्षा भी कर रहे हैं. गुरूवार को धनरूआ प्रखंड के विभिन्न टूटे हुए तटबंधों के चल रहे मरम्मती कार्य का डीएम ने जायजा लिया. धनरूआ प्रखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में हर साल आते हैं और लोग बाढ़ का दर्द झेलते हैं.
टूटे हुए तटबंधों के मरम्मती कार्य में तेजी:बाढ़ से पहले हर साल तटबंध मरम्मत का कार्य एवं कटाव रोधी जल संसाधन विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जाता है. इसके बावजूद बाढ़ आने पर बाढ़ की विभीषिका कम होती नहीं दिखती है. ऐसे में इस बार जिलाधिकारी ने सभी क्षतिग्रस्त तटबंध को दुरुस्त करने को लेकर कमर कस लिया है. जिसको लेकर गुरुवार को धनरूआ प्रखंड के चनाकी, सतपरसा, दरियापुर एवं अलीपुर गांव में चल रहे तटबंध मरम्मत का कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे, जहां पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किया.
डीएम ने लिया जाययजा:आगामी 7 जून तक एसडीएम मसौढ़ी को सभी निर्माण कार्य का समीक्षा कर रिपोर्ट तलब करने का भी आदेश जारी किया गया है. सभी पदाधिकारियों को 15 जून तक सभी तरह के कार्य को पूरा कर लेने का आदेश जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि अगर समय से पहले काम पूरा नहीं होता है तो संबंधित पदाधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान धनरूआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरोमा मोदी, अंचलाधिकारी ऋषि कुमार, एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा समेत जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी शामिल रहे.