पटना:राजधानी पटना स्थित आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर ( Beur Jail ) के बाहर सैकड़ों की संख्या में जेल में बंद कैदियों के परिजन ( Relatives of Prisoners ) धरना ( Dharna ) प्रदर्शन कर रहे है. धरने पर बैठे परिजनों का कहना है कि जब बिहार सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमण ना के बराबर है. सभी चीजों को खोल दिया गया है, तो जेलों में बंद कैदियों को उनके परिजनों से मुलाकात क्यों नहीं करने दिया जा रहा है.
दरअसल. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल से ही जेलों में बंद कैदियों की उनके परिजनों से सीधी मुलाकात नहीं कराई जा रही है, जिसको लेकर परिजन नाराज होकर धरने पर बैठे गए. इधर बेऊर जेल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा परिजनों को कोरोना गाइडलाइंस के नियम का हवाला दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नीतीश के बयान के मायने समझिए... 'विसर्जन' का मतलब 'गोलीबारी' ही होता है!