बिहार

bihar

ETV Bharat / city

3 साल की लाडो अपहरण मामले के बाद रीजेंट सिनेमा में बवाल, थियेटर की बढ़ाई गई सुरक्षा

पटना से लापता 3 साल की लाडो को (Patna Lado Missing Case) लेकर बवाल हो रहा है. मामले में रीजेंट सिनेमा के कर्मचारियों पर लगे आरोप और वहां हंगामे के बाद कर्मी डरे हुए है. रीजेंट सिनेमा प्रबंधन के मांग पर वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

रीजेंट सिनेमा
रीजेंट सिनेमा

By

Published : Jun 26, 2022, 10:17 PM IST

पटनाःराजधानी पटना के रीजेंट सिनेमा के कर्मचारियों ने पटना जिला प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार जिला प्रशासन से (Appel for Security ) लगायी है. रीजेंट सिनेमा के प्रबंधन की मांग पर जिला प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पटना एसएससी को पत्र भेजा गया. इसके आधार पर पटना पुलिस की ओर से रीजेंट सिनेमा और उसके कर्मियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गांधी मैदान थाना और पीरबहोर थाना की ओर से इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई (Regent Cinema Patna Security Increased) है. सिनेमा हॉल के बगल से एक 3 साल की मासूम लाडो के गायब होने का आरोप सिनेमा हॉल के कर्मचारियों पर लग रहा है. इसके बाद से कर्मचारी डरे हुए हैं.

पढ़ें-पटना में 3 साल की बच्ची लापता, पिता का आरोप- 'बेटी को 500 में बेचा'

क्या है पूरा मामलाः रीजेंट सिनेमा के आईटी मैनेजर संजीत पांडे ने बताया कि हाल के दिनों में उनके सिनेमा हॉल कैंपस के बगल से एक 3 साल की मासूम लाडो गायब हो गई है और स्थानीय लोगों ने रीजेंट सिनेमा के टिकट काउंटर पर रहने वाली एक महिला कर्मचारी पर उसे गायब करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने लगाए गए आरोप के बाद पुलिस से रीजेंट सिनेमा के टिकट काउंटर पर कार्यरत महिला कर्मी से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए सिनेमा हॉल कैंपस में बेवजह बवाल खड़ा कर दिया और इसको देखते ही सिनेमा हॉल मैनेजमेंट के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर पटना जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. बता दें कि यह सिनेमा घर 1929 से पटना के लोगें का मनोरंजन कर रहा है.




पुलिस कर चुकी है पूछताछः बता दें कि लाडो के गायब होने के मामले को लेकर पटना के पीरबहोर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों के साथ-साथ दो महिला और एक पुरुष को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं अभी तक पुलिस लॉडो को नहीं खोज पायी है.

"टिकट काउंटर पर कार्यरत महिला कर्मी पर लॉडो को गायब करने का आरोप कुछ लोगों ने लगाया था. स्थानीय लोगों ने लगाए गए आरोप के बाद पुलिस से महिला कर्मी से पूछताछ कर छोड़ दिया है. इसके बाद भी स्थानीय लोगों ने सिनेमा हॉल कैंपस में बेवजह बवाल खड़ा कर दिया था. इसके बाद सिनेमा हॉल और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर पटना जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी."-संजीत पांडे, आईटी मैनेजर रीजेंट सिनेमा

पढ़ें-पटना: रीजेंट सिनेमा ने फौजी भाइयों को दिया तोहफा, अब फ्री में दिखाई जाएंगी फिल्में

पढ़ें:बेगूसराय में बच्चे का अपहरण कर पिटाई, SP से मिले पीड़ित के परिजन, कहा- बेखौफ घूम रहे आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details