पटनाःराजधानी पटना के रीजेंट सिनेमा के कर्मचारियों ने पटना जिला प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार जिला प्रशासन से (Appel for Security ) लगायी है. रीजेंट सिनेमा के प्रबंधन की मांग पर जिला प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पटना एसएससी को पत्र भेजा गया. इसके आधार पर पटना पुलिस की ओर से रीजेंट सिनेमा और उसके कर्मियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गांधी मैदान थाना और पीरबहोर थाना की ओर से इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई (Regent Cinema Patna Security Increased) है. सिनेमा हॉल के बगल से एक 3 साल की मासूम लाडो के गायब होने का आरोप सिनेमा हॉल के कर्मचारियों पर लग रहा है. इसके बाद से कर्मचारी डरे हुए हैं.
पढ़ें-पटना में 3 साल की बच्ची लापता, पिता का आरोप- 'बेटी को 500 में बेचा'
क्या है पूरा मामलाः रीजेंट सिनेमा के आईटी मैनेजर संजीत पांडे ने बताया कि हाल के दिनों में उनके सिनेमा हॉल कैंपस के बगल से एक 3 साल की मासूम लाडो गायब हो गई है और स्थानीय लोगों ने रीजेंट सिनेमा के टिकट काउंटर पर रहने वाली एक महिला कर्मचारी पर उसे गायब करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने लगाए गए आरोप के बाद पुलिस से रीजेंट सिनेमा के टिकट काउंटर पर कार्यरत महिला कर्मी से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए सिनेमा हॉल कैंपस में बेवजह बवाल खड़ा कर दिया और इसको देखते ही सिनेमा हॉल मैनेजमेंट के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर पटना जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. बता दें कि यह सिनेमा घर 1929 से पटना के लोगें का मनोरंजन कर रहा है.