पटना: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट 2022 (Union Budget 2022 ) पेश किया. कोरोना संकटकाल में बजट पेश करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती थी. ऐसे में चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्र की ओर से विकास की रूपरेखा बजट के जरिए तय की गई है. इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं (No Change in Income Tax Slab) हुआ है. वहीं, हर तरह के कैपिटल गेन पर अब 15% टैक्स देना होगा. नए स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट 1 साल के लिए बढ़ाई गई है. मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख लोगों को रोजगार देने का वायदा किया गया है. जबकि 15 लाख नए लोगों को रोजगार सृजन का अवसर दिया जाएगा. 3 साल में 400 वंदे मातरम ट्रेनें चलाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले जगदानंद सिंह- 'एक बार फिर झूठ का पुलिंदा साबित हुआ आम बजट, बिहार को कुछ भी नहीं मिला'
वित्त वर्ष 2022-23 में आरबीआई डिजिटल करेंसी जारी करेगी डेढ़ लाख डाकघरों में कोर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी. 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं बहाल की जाएंगी. 80 लाख नए सस्ते घर लोगों को दिए जाएंगे. एमएसएमई के तहत 2 करोड रुपए की अतिरिक्त मदद दी जाएगी. राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार ने कृषि उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में घोषणा की है. डिजिटाइजेशन के क्षेत्र में सरकार ने लंबे चौड़े दावे किए हैं. स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बजट में बहुत कुछ खास नहीं है. टैक्स स्लैब में किसी तरह की छूट नहीं दिए जाने से मध्यमवर्ग निराश है.