पटना/राजकोट: वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने कहा है कि वो अपने पति को विश्वकप ट्रॉफी हाथों में उठाए देखना चाहती हैं.
Mrs. Jadeja की इच्छा- 'विश्वकप लेकर जामनगर आएंगे रवींद्र जडेजा' - बिहार न्यूज
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने कहा कि उनका सपना है कि पति विश्वकप ट्रॉफी अपने हाथों में उठाए. फिर उसे लेकर जामनगर आएं.
रिवाबा ने कहा, 'मेरा सपना है कि रवींद्र जडेजा विश्वकप ट्रॉफी को उठाए और फिर उसे जामनगर में लेकर आए. रणजीतसिंह जी और दिलीपसिंह जी भी जामनगर से ही थे, इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि वो जामनगर में विश्वकप लेकर लौटेंगे.'
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद गेंदबाजी कर रही है. रवींद्र जडेजा को विश्व कप में अपना दूसरा मैच खेल रहे हैं. सेमीफाइनल मैच में जडेजा ने कीवी खिलाड़ी हेनरी निकोलस को विश्व कप में अपना पहला शिकार बनाया है.