बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले रामविलास पासवान-'मिथिला के लाल' का निधन अपूरणीय क्षति - fodder scam

रामविलास पासवान ने कहा कि जगन्नाथ मिश्र मिथिला के लाल कहे जाते थे. उनके जाने के बाद से कांग्रेस भी लगभग बिहार से खत्म हो गई.

रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Aug 19, 2019, 3:24 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 4:50 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के निधन पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा कि हम दोनों काफी पुराने मित्र रहे हैं. उनके निधन से काफी दुखी हूं.

रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री

'आज बिहार ने अपने एक सपूत को खो दिया'
पासवान ने कहा कि वह बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे. केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे. जगन्नाथ मिश्र मिथिला के लाल कहे जाते थे. वे बहुत ही मृदुभाषी थे. उनसे टेलीफोन पर भी बातचीत होती रहती थी. उनका निधन अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि आज बिहार ने अपने एक सपूत को खो दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार के लोगों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.

तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. प्रोफेसर के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. कांग्रेस, एनसीपी और जेडीयू में रहकर उन्होंने राजनीतिक जीवन बिताया. चारा घोटाले में उन्हें कई महीने जेल में भी बिताने पड़े थे. उनके निधन पर राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.

Last Updated : Aug 19, 2019, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details