बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'नीतीश के गुरुकुल से तेजस्वी बने विधायक और डिप्टी सीएम, खुद के बदौलत तो दलदल में चले गए' - सीएम नीतीश कुमार

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अगर आरजेडी और नीतीश कुमार के शासन का मूल्यांकन किया जाए तो हर स्थिति में नीतीश कुमार का शासन बेहतर रहा है. इसीलिए जनता ने कई बार अपना समर्थन दिया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 23, 2019, 6:36 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों पर सीएम नीतीश कुमार पर अपने ट्वीट को जरिए हमला बोला है. जिसपर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि एनसीआरबी का यह आंकड़ा 2017 तक का है और उस समय आरजेडी भी जेडीयू के साथ सरकार में शामिल थी.

राजीव रंजन ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए तेजस्वी घटिया शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं वो जनता सब समझ रही है.

'नीतीश के गुरुकुल से बने विधायक और उपमुख्यमंत्री'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अगर आरजेडी और नीतीश कुमार के शासन का मूल्यांकन किया जाए तो हर स्थिति में नीतीश कुमार का शासन बेहतर रहा है. इसीलिए जनता ने कई बार अपना समर्थन दिया है. राजीव रंजन ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के गुरुकुल से निकले तो विधायक और उपमुख्यमंत्री बने. लेकिन जब अपने बलबूते राजनीति शुरू की तो पार्टी को दलदल में पहुंचा दिया.

राजीव रंजन, जेडीयू प्रवक्ता

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव जिस कांग्रेस पार्टी को किसी लायक नहीं समझते थे, उसने भी एक सीट जीती है लेकिन खुद खाता तक नहीं खोल सके. आने वाले विधानसभा चुनाव में डबल डिजिट में भी पहुंच जाएं तो गनीमत होगी.

तेजस्वी ने साधा सीएम नीतीश पर हमला
बता दें कि एनसीआरबी के डाटा पर तेजस्वी यादव को हमला करने का एक और मौका मिल गया है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर सीएम पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने गृह विभाग लगातार अपने पास रखा है. उसके बावजूद दंगे से लेकर हत्या तक और अन्य अपराधिक घटनाओं में बिहार पूरे देश में सबसे ऊपर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details