पटना: राजधानी पटना की सभी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. गुरुवार से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से सांसद राजीव प्रताप रूडी और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पटना स्थित आवास में भी पानी घुस गया है. राजीव प्रताप रूडी के आवास में घुटने भर से भी ज्यादा जलजमाव है. उनके आवास का गेट भी जलमग्न हो चुका है, चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है.
एनएमसीएच में भी घुसा पानी
वहीं, पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भी पानी घुस गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है. पटना की कई सड़कों पर 2 से 4 फीट तक पानी बह रहा है.