पटना: राजधानी के पाटलिपुत्रा रेल पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद रेल टिकटों का अवैध कारोबार हो रहा है. इस सिलसिले में पुलिस ने दीघा थाना क्षेत्र के राज ट्रेवल नाम की दुकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अवैध टिकटों के कारोबारी को गिरफ्तार किया.
पटना : रेल टिकट के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, टिकटों के साथ एक गिरफ्तार - illegal ticket trader arrested
बताया जा रहा है कि पुलिस को पिछले कई दिनों से रेल टिकटों की अवैध बिक्री की सूचना मिल रही थी. इसी सिलसिले में पाटलिपुत्रा रेलवे सुरक्षा बल की ओर से कार्रवाई की गयी जिसमे पाटलिपुत्रा आरपीएफ थाना अध्यक्ष पीके बरनवाल की टीम ने कई दुकानों में छापेमारी की.
रेलवे सुरक्षा बल ने की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस को पिछले कई दिनों से रेल टिकटों की अवैध बिक्री की सूचना मिल रही थी. इसी सिलसिले में पाटलिपुत्रा रेलवे सुरक्षा बल की ओर से कार्रवाई की गयी. जिसमें पाटलिपुत्रा आरपीएफ थाना अध्यक्ष पीके बरनवाल की टीम ने कई दुकानों में छापेमारी की.
मामले की छानबीन में जुटी रेल पुलिस
आरपीएफ की छापेमारी के दौरान टिकटों के इस कारोबारी से पुलिस ने 6 अवैध टिकट बरामद किए. साथ ही अवैध टिकट काटने के सामानों को भी जप्त कर लिया गया है. फिलहाल रेल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.