पटना: बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास बाढ़ प्रशासन ने मिठाई की दुकानों पर छापा मारा. प्रशासन के वाहनों को देखते ही मिठाई दुकानदारों के बीच भगदड़ मच गई. दुकानदार इधर-उधर मिठाइयों को छुपाने लगे. प्रशासन की ओर से मिठाई दुकानों के निरीक्षण के दौरान कुछ मिठाइयों को जांच के लिए भी ले जाया गया.
बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास दुकानों में छापेमारी, कई दिन पहले की बनी मिठाइयां हुई बरामद - मिठाईयों का सेंपल
बाढ़ में लगातार आ रही मिलावटी मिठाइयों की शिकायत को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने रेलवे परिसर के पास मिठाई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान ऐसे मिठाई बरामद हुए, जो कई दिनों पहले के बने हुए थे. पुलिस ने कुछ सैंपल लेकर मिठाइयों को जांच के लिए भेजा है.
मिलावटी मिठाइयों की शिकायत पर कार्रवाई
दरअसल, अनुमंडल प्रशासन के पास लगातार मिलावटी मिठाइयों की शिकायत पहुंच रही थी. अंत में बाढ़ रेलवे परिसर के पास बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी शिवजी सिंह और बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ मिठाई दुकानों पर छापेमारी की.
मिठाइयों को जांच के लिए भेजा
बाढ़ प्रशासन ने छापेमारी के दौरान नटराज और हेमराज स्वीट्स की मिठाइयों का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां कई मिठाइयां खराब हालत में पाई गई. इन दुकानों से ऐसी मिठाइयां बरामद हुई. जो कई दिनों पहले की बनी हुई थी. पुलिस ने कुछ मिठाइयों का सेंपल लेकर उसे जांच के लिए लेबोरेटरी में भेज दिया है. बाढ़ थानाध्यक्ष ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.