बिहार

bihar

ETV Bharat / city

उदास होकर बोले रघुवंश- जब लालू हैं ही नहीं तो दही चूड़ा के भोज का क्या मतलब - rjd

रघुवंश प्रसाद ने कहा कि मंगलवार को पार्टी की तरफ से नहीं लेकिन वो अपनी तरफ से प्रेस वालों के लिए मकर संक्रांति का आयोजन अपने घर पर करेंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव के नहीं रहने से सभी लोग मायूस हैं. गांव में लोग पूछते हैं कि लालू प्रसाद जेल से कब छूटेंगे, उनकी कमी सभी को खलती है.

रघुवंश प्रसाद सिंह
रघुवंश प्रसाद सिंह

By

Published : Jan 13, 2020, 1:12 PM IST

पटना:लालू प्रसाद यादव की यूएसपी रही है कि किसी भी पर्व त्योहार के मौके पर पार्टी की तरफ से इफ्तार पार्टी या फिर मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार आरजेडी की तरफ से मकर संक्रांति के भोज का आयोजन नहीं किया जाएगा.

रघुवंश प्रसाद हैं मायूस
लालू प्रसाद यादव के जेल में बंद होने के कारण रघुवंश प्रसाद काफी मायूस हैं. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद हमारे साथ हैं ही नहीं तो पार्टी किसी भोज का आयोजन कैसे करेगी. इसलिए हम लोग मकर संक्राति पर किसी प्रकार का कार्यक्रम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक लालू यादव बाहर नहीं आ जाते तब तक उनके चाहने वाले काफी मायूस रहेंगे.

आरजेडी कार्यालय के बाहर पसरा सन्नाटा

मकर संक्रांति के भोज का आयोजन
आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मंगलवार को पार्टी की तरफ से नहीं लेकिन वो अपनी तरफ से प्रेस वालों के लिए मकर संक्रांति का आयोजन अपने घर पर करेंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव के नहीं रहने से सभी लोग मायूस हैं. गांव में लोग पूछते हैं कि लालू प्रसाद जेल से कब छूटेंगे, उनकी कमी सभी को खलती है.

रघुवंश प्रसाद, आरजेडी नेता

लालू के हैं करीबी
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. इसलिए लालू प्रसाद यादव रघुवंश प्रसाद सिंह के हर बात को भी मानते हैं. 9 जनवरी को आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने लालू यादव को एक चिट्ठी लिखी थी. जिसमें बूथ स्तर तक संगठन का स्वरूप खड़ा कर आंदोलन करने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details