पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज दिल्ली से पटना (Rabri Devi Reached Patna) पहुंची हैं. छोटे बेटे तेजस्वी की शादी के बाद शनिवार को राबड़ी देवी पटना पहुंची हैं. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों के किसी भी तरह के सवालों का जवाब नहीं दिया. पत्रकारों ने शादी के बारे में जानना चाहा. पूछा कि शादी कैसे हुआ, क्या हुआ इन सब बातों पर भी वह पूरी तरह चुप्पी साधे नजर आईं. उनसे जब पूछा गया कि साधु यादव तेजस्वी यादव के विवाह के बाद कई तरह की बातें कह रहे हैं. राबड़ी देवी इस पर भी मौन रही.
यह भी पढ़ें- अपनी पत्नी के साथ 14 दिसंबर से पहले पटना आ सकते हैं तेजस्वी, खरमास बाद ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी
सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार कल तेजस्वी यादव भी अपनी नई दुल्हनिया के साथ पटना पहुंच सकते हैं. निश्चित तौर पर उसकी तैयारी के लिए ही राबड़ी देवी पहले पटना पहुंच गई हैं. राबड़ी देवी के साथ राजद नेता भोला यादव और राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह भी पटना पहुंचे हैं.
राजद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 9 दिसंबर को हुई शादी के बाद अब 12 या 13 दिसंबर को तेजस्वी पटना लौट सकते हैं. जानकारी के मुताबिक कोविड-19 को देखते हुए किसी तरह की पार्टी या समारोह की संभावना अभी नहीं है. रिसेप्शन पार्टी 14 जनवरी के बाद हो सकती है. संभावना है कि रिसेप्शन पार्टी अब नए साल में खरमास के बाद होगी.
बता दें कि 9 दिसंबर को चुनिंदा अतिथियों की उपस्थिति में तेजस्वी यादव ने दिल्ली में अपने बचपन की दोस्त से शादी की. हिंदू रीति रिवाज से शादी समारोह का आयोजन दिल्ली के साकेत स्थित सैनिक फार्म में हुआ. घर में बहू के प्रवेश के कार्यक्रम को लेकर राबड़ी देवी बेटे और बहू के साथ पटना आएंगी.
इसे भी पढ़ें- Tejashwi Rachel Marriage : लालू के कृष्ण ने 'अर्जुन' को दिया अथाह आशीर्वाद.., रचेल के लिए कही ये बात