बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दारू के नाम पर दुल्हन के बेडरूम से बाथरूम तक घुस रही पुलिस.. भड़कीं राबड़ी ने नीतीश को बताया तानाशाह - bihar Police

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) पर हमला बोला है और उन्हें तानाशाह बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

rabari devi tweet
rabari devi tweet

By

Published : Nov 22, 2021, 3:34 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की फटकार के बाद बिहार पुलिस ( Bihar Police ) ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. शराब ( Liquor Checking In Bihar ) पकड़ने के लिए सड़क से लेकर होटल तक चेकिंग अभियान तेज कर दी है. राजधानी पटना से लेकर बिहार के अलग-एलग जिलों में लगातार छापेमारी कर शराब कारोबारियों समेत शराब पीने-पिलाने वालों को पकड़ रही है.

इन सब के बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) ने एक वीडियो ट्वीट कर कार्रवाई पर ही सवाल उठा दिया है. दरअसल, राबड़ी ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें बिहार पुलिस महिला पुलिसकर्मियों के बिना कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है, ऐसा आरोप राबड़ी देवी का है.

ये भी पढ़ें- Patna Police: शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का हल्ला बोल, मचा हड़कंप

राबड़ी देवी ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसे देखने से ऐसा लग रहा है कि वो किसी होटल है. वीडियो में प्रतित हो रहा है कि होटल में शादी के लिए वर-वधू पक्ष ठहरे हैं. उसी वक्त बिहार पुलिस पहुंचती है. छापेमारी टीम में कोई भी महिला कर्मचारी नहीं है.

वीडियो में एक पुलिस अधिकारी बारी-बारी कमरे खुलवाकर अलमारी, बेड के नीचे और दराजें चेक करता है. पुलिस अधिकारी जिन कमरों में जाता है वहां ज्‍यादातर महिलाएं होती हैं. एक जगह पुलिस अधिकारी जाता है तो कुछ बोलता है. इसके बाद आवाज आती है कि दारू चेक करना है? कर लीजिए. इस पर पुलिस अधिकारी कहता है कि, 'हम भी जानते हैं कि लड़की पक्ष के पास शराब नहीं होगी लेकिन क्‍या करें, ऊपर से ऑर्डर है...'

ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर CM नीतीश के तेवर सख्त, बोले- कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं.. उनको कर देंगे ठीक

बिहार पुलिस के इस रवैये पर राबड़ी देवी ने कड़ा एतराज जताया है. उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा कि 'बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है. यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है. बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुच रही है, कौन पहुंचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?

'अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाए. बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मगवाते, बेचते और बिकवाते हैं. उस पर कारवाई ना करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा कानून है? CM जवाब दें.'- नीतीश कुमार, सीएम बिहार

ये भी पढ़ें- शराबबंदी की समीक्षा बैठक के अगले ही दिन आर ब्लॉक से देसी शराब की खेप बरामद

बता दें कि हाल ही में बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब पीने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. हाय तौबा मचने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा की और आदेश दिया कि शराब माफिया और शराब पीने-पिलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. इसके बाद से ही पुलिस पूरे बिहार में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details