पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की फटकार के बाद बिहार पुलिस ( Bihar Police ) ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. शराब ( Liquor Checking In Bihar ) पकड़ने के लिए सड़क से लेकर होटल तक चेकिंग अभियान तेज कर दी है. राजधानी पटना से लेकर बिहार के अलग-एलग जिलों में लगातार छापेमारी कर शराब कारोबारियों समेत शराब पीने-पिलाने वालों को पकड़ रही है.
इन सब के बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) ने एक वीडियो ट्वीट कर कार्रवाई पर ही सवाल उठा दिया है. दरअसल, राबड़ी ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें बिहार पुलिस महिला पुलिसकर्मियों के बिना कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है, ऐसा आरोप राबड़ी देवी का है.
ये भी पढ़ें- Patna Police: शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का हल्ला बोल, मचा हड़कंप
राबड़ी देवी ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसे देखने से ऐसा लग रहा है कि वो किसी होटल है. वीडियो में प्रतित हो रहा है कि होटल में शादी के लिए वर-वधू पक्ष ठहरे हैं. उसी वक्त बिहार पुलिस पहुंचती है. छापेमारी टीम में कोई भी महिला कर्मचारी नहीं है.
वीडियो में एक पुलिस अधिकारी बारी-बारी कमरे खुलवाकर अलमारी, बेड के नीचे और दराजें चेक करता है. पुलिस अधिकारी जिन कमरों में जाता है वहां ज्यादातर महिलाएं होती हैं. एक जगह पुलिस अधिकारी जाता है तो कुछ बोलता है. इसके बाद आवाज आती है कि दारू चेक करना है? कर लीजिए. इस पर पुलिस अधिकारी कहता है कि, 'हम भी जानते हैं कि लड़की पक्ष के पास शराब नहीं होगी लेकिन क्या करें, ऊपर से ऑर्डर है...'