पटना:एनसीआरबी के क्राइम के आंकड़े आने के बाद बिहार में क्राइम ग्राफ और शराबबंदी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. विपक्ष ने सरकार पर शराबबंदी को लेकर सवाल उठाया है और इसे पूरी तरह फेल बताया है. वहीं, एनडीए नेताओं ने एनसीआरबी की रिपोर्ट को नकारते हुए कहा है कि बिहार में क्राइम पहले के मुकाबले कम हुआ है.
विपक्ष ने शराबबंदी को पूरी तरह फेल बताया
एनसीआरबी के आंकड़े के मुताबिक 2015 से 2017 के बीच अपराध के मामलों में बिहार टॉप 5 राज्यों में है. बिहार में अप्रैल 2016 में शराबबंदी लागू की गई थी. सरकार ने शराबबंदी के बाद बिहार में अपराध की संख्या में कमी आने का दावा किया था. लेकिन, एनसीआरबी की 2017 की रिपोर्ट में भी बिहार क्राइम ग्राफ में ऊपर ही रहा. इस बात को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाया. आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने शराबबंदी को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि अब शराब की होम डिलीवरी ही नहीं, बल्कि बेड डिलीवरी भी हो रही है. इसी वजह से बिहार में क्राइम के आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ते नजर आ रहे हैं.