पटना: बिहार में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (Private School And Children Welfare Association) से जुड़े 25,000 से अधिक स्कूल के छात्र, अभिभावक और शिक्षक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1 करोड़ से अधिक पत्र (1 crore letters to PM Narendra Modi) भेजेंगे. इस बात की जानकारी सोमवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने दी. उन्होंने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत नए साल में 2 जनवरी से किशनगंज से जिला सम्मेलन के माध्यम से की जाएगी. इसको लेकर वह प्रदेश के सभी 38 जिलों का दौरा करेंगे. प्राइवेट स्कूल संचालकों से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें:'राष्ट्रीय दर्जा' हासिल करने के लिए 5 राज्यों के चुनाव पर JDU की नजर, जानें पूरी रणनीति..
उन्होंने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी रहा है. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा देने की जो मांग कर रहे हैं, उनकी मांग को प्राइवेट स्कूल मजबूती देगा. शमायल अहमद ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार शिक्षा के मामले में काफी पीछे हैं. कोरोना काल के दौरान प्राइवेट स्कूलों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई प्राइवेट स्कूल आर्थिक तंगी की वजह से बंद हो गए. हजारों शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं.