बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लोजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष बने प्रिंस राज, कहा- वरिष्ठ नेताओं के सुझाव से ही चलेगी पार्टी - tejashwi yadav

प्रिंस राज ने कहा कि पार्टी का नेतृत्व भले ही युवा को मिली हो, लेकिन पार्टी वरिष्ठ नेताओं के सुझाव से ही चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी युवाओं की भागीदारी की बात करते हैं.

लोजपा

By

Published : Oct 25, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 8:00 PM IST

पटना:उपचुनाव में समस्तीपुर लोकसभा सीट से जीतने वाले सांसद प्रिंस राज को लोजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. बिहार प्रदेश लोजपा कार्यालय में शुक्रवार को लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इसकी विधिवत घोषणा की. इसके साथ ही लोजपा की कमान पूरी तरह युवा नेतृत्व में चली गई.

वरिष्ठ नेताओं के सुझाव से ही चलेगी पार्टी
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद नवनिर्वाचित सांसद प्रिंस राज ने इसे बड़ी जिम्मेदारी बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी का नेतृत्व भले ही युवा को मिली हो, लेकिन पार्टी वरिष्ठ नेताओं के सुझाव से ही चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी युवाओं की भागीदारी की बात करते हैं. पार्टी को वरिष्ठ नेताओं के सुझाव और युवाओं के जोश से मजबूती मिलेगी.

प्रिंस राज, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष

राजद नेताओं को दी शुभकामनाएं
लोजपा अध्यक्ष प्रिंस राज ने राजद नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को भी अपनी पार्टी को मजबूती से चलाने की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी और तेजप्रताप उनके विरोधी नहीं हैं. उनकी पार्टी अपना काम कर रही है और लोजपा अपना काम कर रही है.

पेश है रिपोर्ट

लोजपा में युवा नेताओं का लहर
लोजपा के कई महत्वपूर्ण पदों पर युवा नेताओं की ताजपोशी पर विधायक राजू तिवारी ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि लोजपा युवा नेतृत्व के साथ वरिष्ठ नेताओं के सलाह के बल पर मजबूत बनेगी. वहीं, नवादा सांसद और युवा प्रकोष्ठ का कमान संभालने वाले चंदन सिंह ने बहुत जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर भी युवा नेता के होने का दावा किया है.

भाई चिराग पासवान के साथ प्रिंस राज

ये रहे लोजपा के नए अध्यक्ष
बता दें कि महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष वैशाली सांसद वीणा सिंह को बनाया गया. वहीं, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नवादा सांसद चंदन सिंह को बनाया गया. साथ ही प्रवक्ता अशरफ अंसारी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा, चिराग पासवान ने सांसद महबूब अली कैसर को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही.

Last Updated : Oct 25, 2019, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details