बिहार

bihar

ETV Bharat / city

छठमय हुआ पटना, छठ गीतों के बीच कई जगहों पर सूर्य की प्रतिमा की हो रही पूजा

पूरे पटना को जगमग लाइटों से सजा दिया गया है. शहर के चौक-चौराहों पर छठ के गीत बजाए जा रहे हैं. बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल बढ़ गई है. लोग फल-फूल खरीदने निकल रहे हैं.

पटना

By

Published : Nov 2, 2019, 8:48 AM IST

पटना:महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. इस दिन डूबते सूरज की अराधना की जाती है. इसे लेकर पटना में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चारों तरफ छठ गीतों से महौल भक्तिमय हो गया है.

संध्या अर्घ्य की तैयारी
छठव्रती पूरे दिन निर्जला उपवास कर नदी, तालाब में खड़े होकर ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं. इस पूजा के बाद अगली सुबह की पूजा की तैयारियां शुरू हो जाती हैं.

जगमग लाइटों से सजा पटना
पटना के बाकरगंज, गांधी मैदान, पटना कलेक्ट्रेट, अशोक राजपथ, पाटलिपुत्र कॉलोनी, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर और बोरिंग रोड समेत सभी जगहों पर बेहतर व्यवस्था की गई है.
पूरे पटना को जगमग लाइटों से सजा दिया गया है. शहर के चौक-चौराहों पर छठ के गीत बजाए जा रहे हैं. बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल बढ़ गई है. लोग फल-फूल खरीदने निकल रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की खास रिपोर्ट

छठ में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय
2 नवंबर: (शनिवार) तीसरा दिन: संध्या अर्घ्य. सूर्यास्त: शाम 05:35 बजे.

3 नवंबर (रविवार): चौथा दिन: ऊषा अर्घ्य, पारण का दिन. सूर्योदय: सुबह 06:34 बजे

सूर्य को अर्घ्य देने का मंत्र
सूर्य को अर्घ्य देते समय ओम सूर्याय नमः या फिर ओम घृणिं सूर्याय नमः, ओम घृणिं सूर्य: आदित्य:, ओम ह्रीं ह्रीं सूर्याय, सहस्त्रकिरणाय मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details