बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Chhath Puja: मंगलवार को खरना, दानापुर और रोहतास में छठ घाटों पर तैयारी पूरी - etv live news

छठ पर्व का आरंभ नहाय खाय (Nahay Khay) के साथ हो चुका है. पूजा के दूसरे दिन यानी मंगलवार को खरना (kharna 2021) होगा. खरना करने का समय संध्या 5:45 बजे से 6:25 बजे तक बताया जा रहा है.

महापर्व छठ
महापर्व छठ

By

Published : Nov 8, 2021, 10:26 PM IST

पटना/सासाराम:चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja) की सोमवार से शुरुआत हो गई है. पटना से लेकर रोहतास तक छठ घाटों की साफ-सफाई का काम अंतिम दौर में है. दानापुर नगर के विभिन्न गंगा घाटों और तालाबों का जहां एसडीओ और डीसीएलआर ने जायजा लिया, वहीं, रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती ने सोन नद किनारे छठ घाट की तैयारियों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2021: छठ पूजा में भोजपुरी गीत सुनते ही झूम उठते हैं बिहारी

सासाराम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती ने डेहरी के सोन नद के किनारे विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम ने सोन नदी के इमलिया घाट, स्पाइसी हट के सामने वाली घाट, बालगोविंद घाट, शिवगंज घाट, मथुरीघाट का निरीक्षण किया और बैरिकेडिंग, लाइट और वॉच टावर का जायजा लिया.

डीएम ने बताया कि छठ पर्व को लेकर व्रतियों के लिए किसी भी तरह असुविधा न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुत है. किसी भी खतरे से निपटने के लिए गोताखोरों सहित एसडीआरएफ की टीम को सोन नद सहित विभिन्न घाटों पर तैनाती की जाएगी. वहीं एसपी आशीष भारती ने बताया कि घाटों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ETV भारत पर सुनिए.. 'उगी हे दीनानाथ' के साथ ही छठी मईया के कई और भक्तिमय गीत

वहीं, दानापुर नगर के विभिन्न गंगा घाटों और तालाबों को एसडीओ और डीसीएलआर ने जायजा लिया है. घाटों पर पुलिस बल की विशेष वयवस्था प्रशासन की रहेगी. घाटों के निरीक्षण के दौरान एसडीओ विरकर ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को मंगलवार तक घाटों पर लाइट, चेनिंग रूम, बैरेकेडिंग समेत अन्य सुविधा उपलब्ध करने का दिशा-निर्देश दिया है. ताकि व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details