बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आयुक्त ने गांधी मैदान का निरीक्षण कर रावण वध की तैयारियों का लिया जायजा - गांधी मैदान में रावण दहन

पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि ने शनिवार काे गांधी मैदान में जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. उन्हाेंने कहा कि गांधी मैदान में होने वाले रावण वध के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन एवं विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है.(Commissioner inspected Patna Gandhi Maidan)

गांधी मैदान का निरीक्षण
गांधी मैदान का निरीक्षण

By

Published : Sep 24, 2022, 10:43 PM IST

पटना: पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि गांधी मैदान में होने वाले रावण वध के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन एवं विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. वे शनिवार काे गांधी मैदान में जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे (Commissioner inspected Patna Gandhi Maidan).

इसे भी पढ़ेंः 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू, हाथी पर होगा माता का आगमन, इस शुभ मुहूर्त में करें घटस्थापना

रावण वध देखने बड़ी संख्या में लोग आते हैंः आयुक्त ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया तथा सभी निकास द्वार एवं अन्य संरचनाओं का जायजा लिया. आयुक्त ने कहा कि रावण वध कार्यक्रम देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिसमें बुजुर्ग, युवा, महिला एवं बच्चे भी शामिल होते हैं. उन्होंने सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहने का निर्देश दिया. आयुक्त ने प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर तैयारियों का जायजा लिया.


तैयारियाें का लिया जायजाः डीएम चंदशेखर सिंह द्वारा आयुक्त के समक्ष जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया. एसएसपी ढिल्लो द्वारा आयुक्त के संज्ञान में सुरक्षा संबंधित तैयारियों को लाया गया. नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गांधी मैदान के चारों ओर 34 प्रकाश मीनारों में 136 प्रकाश स्तम्भों के द्वारा प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी. आयुक्त ने कहा कि रावण वध के दौरान सभी द्वार खुले रहने चाहिए. मैदान खाली होने के उपरांत ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रस्थान करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी के पंडाल में दिखेगा बिड़ला मंदिर का नजारा


ट्रैफिक व्यवस्था की जानकारी दी जाएगीः रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा की जाएगी. ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों के माध्यम से आम जनता को दी जाएगी ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके. वाहन पार्किंग की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा की जाएगी. आयुक्त ने कहा कि सिविल सर्जन कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक उपचार एवं एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था रखेंगे. आयुक्त रवि ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर बिहार सरकार के गृह विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details