बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पोस्टर वॉर के बीच RJD को BJP का जवाब- लाख कोशिश कर ले, नहीं खराब होगी नीतीश कुमार की छवि

बिहार में जारी इस पोस्टर वॉर के मद्देनजर अब बीजेपी ने तंज कसना शुरू कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि आरजेडी सीएम नीतीश कुमार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता भी चाहती है 2020 में नीतीश ही सीएम बनें.

By

Published : Jan 5, 2020, 5:15 PM IST

poster war in bihar
poster war in bihar

पटना: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में पोस्टर वॉर तेज हो गया है. जेडीयू और आरजेडी के पोस्टरों ने प्रदेश की राजनीतिक पारे को चढ़ा दिया है. आरजेडी कार्यालय पर लालू बनाम नीतीश के नौ अलग-अलग पोस्टर लगाए गए हैं. इसमें नीतीश को कुर्सी का लोभी, स्वार्थी और धोखा देने वाला बताने की कोशिश की गई है. वहीं लालू प्रसाद को जनता का सेवक बताया गया है.

बीजेपी का तंज
बिहार में जारी इस पोस्टर वॉर के मद्देनजर अब बीजेपी ने तंज कसना शुरू कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि आरजेडी सीएम नीतीश कुमार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता भी चाहती है 2020 में नीतीश ही सीएम बनें.

आरजेडी कार्यालय पर लालू बनाम नीतीश के पोस्टर

पोस्टर-नारों से अब कुछ नहीं होने वाला
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि आरजेडी के नेताओं के पास अब कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए पोस्टर के सहारे सियासत करना चाहते हैं. 15 साल जनता ने उन्हें देख लिया है और अब दोबारा उन्हें मौका नहीं देने वाली. फिर चाहे वो लाख पोस्टर लगा ले या नारा गढ़ लें, जनता नीतीश कुमार को ही वोट देगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'आरजेडी पर जनता अब नहीं करेगी भरोसा'
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का यह भी कहना है एनडीए ने नीतीश कुमार पर भरोसा किया है. जनता भी यही चाहती है कि 2020 में फिर से नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने. इसलिए लाख कोशिशों के बावजूद नीतीश कुमार की छवि खराब नहीं की जा सकती है. बिहार की जनता अब फिर से आरजेडी पर भरोसा करने वाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details