पटना:दिल्ली में विपक्षी दल के धरने पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि विपक्ष की निगाहें कहीं और हैं और निशाना कुछ और है. उन्होंने कहा कि चिदंबरम को साधने के लिए विपक्ष कश्मीर को मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहता है. लेकिन जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हो गया और वहां के हालात अब सुधर रहे हैं. बावजूद इसके विपक्ष कश्मीर को मुद्दा बना रहा है और केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहता है.