पटना:बिहार विधानसभा की कार्यवाही (Bihar Vidhan Sabha Proceedings) के दौरान आरएसएस पर तेजस्वी यादव की टिप्पणी(Tejashwi Yadav Commented on RSS) से बीजेपी में जबर्दस्त नाराजगी है. सदन से बाहर निकलकर गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार (Sugarcane Industries Minister Pramod Kumar) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एजेंडा विहीन प्रोपेगेंडा क्रिएट करना चाहते हैं और संघ पर अनर्गल टीका-टिप्पणी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी की RSS पर इस टिप्पणी से डिप्टी CM हुए नाराज, बोले- 'संघ एक राष्ट्रवादी संस्था, ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं'
'प्रोपेगेंडा क्रिएट करना चाहते हैं तेजस्वी': मंत्री प्रमोद कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा नहीं कर रहे थे, बल्कि प्रोपेगेंडा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी की गिरफ्तारी जिस मुद्दे के लिए हुई थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे पूरा कर दिया और लालू प्रसाद आज कहां हैं? वो कोई नमक आंदोलन या सत्याग्र आंदोलन में जेल नहीं गए हैं. जो किया था, वह भुगत रहे हैं.
"नेता प्रतिपक्ष एजेंडा विहीन प्रोपेगेंडा क्रिएट करना चाहते हैं और अनर्गल आरएसएस के ऊपर टीका-टिप्पणी करते हैं. वह अपने प्रस्तुतिकरण पर भाषण नहीं दे रहे थे, वो प्रोपेगेंडा क्रिएट कर न्यूज मीडिया से सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते थे"- प्रमोद कुमार, बीजेपी नेता, सह गन्ना उद्योग मंत्री
आरएसएस पर तेजस्वी यादव की टिप्पणी: दरअसल मुसलमानों का वोटिंग राइट (Voting Rights of Muslims) छीनने और उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बताने वाले बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) के बयान पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने सदन में कहा था, 'हम ये बताना चाहते हैं कि किसी के माई के लाल में दम नहीं जो मुसलमान भाईयों से उनका अधिकार छीन सकें. किसी में हिम्मत नहीं लेकिन ताज्जुब होता है कि धर्मनिरपेक्षता का चोला पहने हुए हैं और सेकुलरिज्म की बात करते हैं. मुख्यमंत्री जी सिर्फ बैठे हुए हैं और ताली बजा रहे हैं. मुख्यमंत्री जी आप हमसे कहे थे ना कि आरएसएस वाला खतरनाक है. आज खुलेआम ये लोग कर रहा है, आपके रहते हुए.'
ये भी पढ़ें: सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP