पटना:आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पटना की सड़कों पर लगातार नए-नए स्लोगन के साथ दोनों दल एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. गुरुवार को भी जेडीयू ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर 2 छोटे-छोटे पोस्टर लगाकर लालू यादव पर निशाना साधा.
जेडीयू का नया पोस्टर
जेडीयू ने 2 नए पोस्टर जारी किए हैं. पहले पोस्टर में नीतीश कुमार को 'विकास का जनक', तो लालू यादव को 'संपत्ति अर्जन करने की सनक' के साथ दिखाया गया है. वहीं, दूसरे पोस्टर में नीतीश को 'विकास करने वाला रथी' और लालू को 'भ्रष्टाचार का सारथी' बताया गया है.