पटनाः बिहार में शराब और बालू की तस्करी (Illegal's Sand Mining) को लेकर विपक्ष ने सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. बालू और शराब से जुड़े लगातार मिल रहे मामलों को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि बिहार सरकार (Bihar Government) अब माफियाओं के चंगुल में फंस चुकी है.
इसे भी पढ़ें -BJP विधायक का 'ज्ञान', नीतीश खुद बनें अध्यक्ष तभी होगा JDU का कल्याण
"सरकार पूरी तरह से बालू माफिया और शराब माफियों के चंगुल में फंस चुकी है. शराबबंदी वाले बिहार में अवैध रूप से शराब बेचे जा रहे हैं. लगातार अवैध बालू खनन हो रहा है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर प्रेस कंफ्रेंस करते रहे, लेकिन उन्हें शराब और बालू की तस्करी नहीं दिखी. बढ़ते अपराध पर भी भी सत्ता में बैठ लोग चुप हैं. यह सब तब हो पा रहा है जब अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है."-राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता