पटना:देश के मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Political strategist Prashant Kishor) ने अपनी कोई राजनीतिक पार्टी अभी नहीं बनाई है. हालांकि जिस तरीके से उनकी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, उससे भविष्य में बिहार में कुछ नए समीकरण सामने आ सकते हैं. रविवार को प्रशांत किशोर आम जनता पार्टी राष्ट्रीय की कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं से कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की.
ये भी पढ़ें: RCP की राज्यसभा उम्मीदवारी से पत्ता साफ, JDU से खीरू महतो को मिला टिकट
प्रशांत किशोर जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में: उन्होंने आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के विस्तार पर विचार-विमर्श किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि प्रशांत किशोर के साथ बैठक हुई. पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाये, इस पर बातचीत हुई. विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि प्रशांत किशोर जातिगत जनगणना कराने के पक्षधर हैं. हमारी पार्टी भी जातिगत जनगणना चाहती है. हमारी पार्टी जाति और धर्म से ऊपर उठकर राजनीति करना चाहती है. प्रशांत किशोर भी पार्टी के एजेंडे से सहमत हैं.
'आम जनता पार्टी राष्ट्रीय भविष्य में निदान यात्रा पर निकलेगी. इस यात्रा का उद्देश्य समस्याओं का निदान तलाशना है, बिहार को विकास की गति पर लाने के रास्ते तलाशने हैं. 2023 में आम जनता पार्टी राष्ट्रीय की निदान यात्रा शुरू होगी.'- विद्यापति चंद्रवंशी, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय.