पटना:11 फरवरी बिहार की राजनीति में नया रंग घोलेगा. कभी सीएम नीतीश कुमार के लिए रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर अपनी नई राजनीतिक डगर का एलान करेंगे. दरअसल जेडीयू से निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर ने अपने नए एलान के लिए 11 फरवरी की तारीख घोषित की है. मामला बिल्कुल साफ है कि प्रशांत किशोर दिल्ली विधान सभा चुनाव परिणाम के बाद इस बात का एलान करेंगे की उनकी आगे की सियासी तकनीक की रणनीति क्या होगी.
प्रशांत किशोर दलों के लिए बनें मुद्दा तो जेडीयू की मुसीबत
बिहार की राजनीति में जेडीयू वाले प्रशांत किशोर दलों के लिए मुद्दा बन गए हैं, और खुद जेडीयू के गले की हड्डी. प्रशांत किशोर बिहार में जेडीयू के लिए राजनीति करने के बजाय दिल्ली में आप की रणनीति में बनाने में जुटे तो गठबंधन की सियासत में बड़े और कड़े सवाल उठने लगे. नीतीश के चेहरे पर बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन चुनाव लड़ेगा इसका ऐलान हो गया. ऐसे में हर कार्यकर्ता के दावे जिसमें जेडीयू के लिए समर्पित होकर काम करने का दावा किया गया उसपर चर्चा शुरू हो गयी.
इसे भी पढ़ें- बड़ी चुनौती: जदयू की 2020 वाली तैयारी
प्रशांत किशोर के काम को लेकर जेडीयू हुई असहज
विपक्षी दलों की बात तो छोड़ ही दें, खुद जेडीयू भी प्रशांत किशोर के काम को लेकर असहज हो गयी. नीतीश वाली जेडीयू में प्रशांत किशोर पार्टी में उपाध्यक्ष बनाए गए थे. कभी चर्चा भी होने लगी थी कि पीके पार्टी में नंबर 2 की कुर्सी है और नीतीश बिना उनसे पूछे कुछ नहीं करते. कहा जा रहा है कि जेडीयू पर प्रशांत किशोर इतने प्रभावकारी बन गए थे कि कई ऐसे निर्णय भी वे लेते थे जो नीतीश कुमार से बिना पूछे ही मान लिया जाता था. हालांकि पार्टी के लिए प्रशांत किशोर की रणनीति काम नहीं आ रही थी और इसपर लगतार सवाल भी उठ रहे थे. इससे सीएम नीतीश कुमार पर पार्टी के दूसरे नेताओं का दबाव बढ़ता जा रहा था.
प्रशांत किशोर की रणनीति हुई फेल
सीएए और 370 के मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने पार्टी लाइन से अलग बयान दिया. लगातार वे इस बात को कहते रहे कि नीतीश कुमार अपने एजेंडे के मूल लाइन से हट गए है. हालांकि जेडीयू की ओर से बीजेपी के इन मुद्दों पर कोई बयान नहीं देने का एलान किया था, लेकिन उसके बाद भी प्रशांत किशोर लगतार बयान देते रहे. पीके के बयान को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि विपक्ष की बात दूर सत्ता के शामिल दलों के नेता भी प्रशांत किशोर के बयान को लेकर विरोध जताने लगे.