बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार पुलिस के 16 अधिकारियों व कर्मियों को पुलिस मेडल, 2 आईपीएस को राष्‍ट्रपति पदक - ईटीवी न्यूज

गणतंत्र दिवस के अवसर पर (on the occasion of republic day) सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों की सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की है. गृह मंत्रालय द्वारा इस बार बिहार के कुल 16 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. बिहार के दो पुलिस पदाधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा सराहनीय सेवा के लिए 14 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुलिस मेडल प्रदान किया जायेगा.

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

By

Published : Jan 25, 2022, 5:28 PM IST

पटना:गणतंत्र दिवस पर इस बार बिहार के 16 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों (Bihar Police officers and personnel) को पुलिस पदक से सम्मानित (Police Medal Awarded) किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को इसकी सूची जारी की गयी. बिहार के दो वरीय पुलिस अफसरों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (President Police Medal) प्रदान किया जायेगा जबकि 14 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (Police Medal for Meritorious Service) दिया जाएगा. इस बार बिहार पुलिस के किसी कर्मी को गैलेंट्री पदक नहीं मिला है.

इस साल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं एडीजी अभियान सुशील मानसिंह खोपड़े और सीनियर आईपीएस अधिकारी एवं विशेष शाखा के एडीजी सुनील कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिये जाने की घोषणा की गई है. गौरतलब है कि बेहतर कार्य के लिए हर वर्ष पुलिस अफसरों को गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस पदक देकर सम्‍मानित किया जाता है.

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

ये भी पढ़ें: बिहार में हिंसक हुआ NTPC-RRB छात्रों का आंदोलन : नवादा में रेल इंजन में लगायी आग

एडीजी रेल लक्ष्मण कुमार सिन्हा, एसआई दिनेश कुमार मिश्रा, एसआइ शुभकांत चौधरी, हवलदार ब्रजकिशोर सिंह, हवलदार शाह मोहम्मद, हवलदार राजेश कुमार हांसदा, हवलदार अनिल कुमार श्रीवास्तव, हवलदार जितेन्द्र राम, हवलदार उदय प्रताप सिंह, हवलदार मो. नसीम, हवलदार मदन तिवारी, कांस्टेबल भरत प्रसाद यादव, सिपाही रमेश प्रसाद, ड्राइवर विजय कुमार को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि सराहनीय कार्य के लिए सभी 14 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा है. यह बिहार के लिए गौरव की बात है. हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी अन्य पुलिसकर्मी और पदाधिकारी बिहार का नाम रोशन करेंगे.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2022: काम्या मिश्रा करेंगी परेड का नेतृत्व, कहा- 'ये बिहार की महिलाओं का सम्मान'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details