पटना: पूरा देश कोरोना वायरस महामारी झेल रहा है. अब सरकार ने लॉकडाउन 3.0 की भी घोषणा कर दी है. लेकिन पटना के दुल्हिन बाजार में लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. सरकार के निर्देश का पालन नहीं करने के कारण यहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की खिल्ली
सबसे खतरनाक स्थिति यहां की सब्जी मंडी की है. स्थानीय लोग भी इससे भयभीत हैं. ग्रामीण राजू कुमार बताते हैं कि हमलोग यहां आने से कतराते हैं. जरूरत पड़ने पर आना ही पड़ता है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास नहीं कर रही है. मीडिया में खबर चलने के बाद एक दो दिन लोग सुधरते हैं, लेकिन फिर वही स्थिति हो जाती है.