पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में महिला की हत्या के केस का पुलिस ने खुलासा कर लिया (Police Exposed Murder of Woman in Masaurhi) है. महिला का मर्डर उसके पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किया था. पुलिस के अनुसार मर्डर अवैध संबंध के शक की वजह से हुआ था. दरअसल, 23 जूनको मसौढ़ी थाना के ग्राम दुद्दीचक से करीब 500 गज उत्तर पुनपुन नदी के किनारे से पुलिस ने एक फटे प्लास्टिक के बोरे से एक महिला का शव बरमाद किया था.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद: घरेलू विवाद में पति ने काटी पत्नी की गर्दन, खुद का भी गला रेता, दोनों की तड़प तड़पकर मौत
जिस समय पुलिस ने महिला का शव बरामद किया था उस समय महिला की पहचान नहीं हुई. शव अज्ञात अवस्था में ही बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले का उद्भेदन करने में जुटी हुई थी. घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पटना, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक मसौढ़ी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा:पुलिसटीम में मसौढ़ी थाना अध्यक्ष संजय कुमार, जावेद अहमद खान और रणविजय सिंह को शामिल किया गया. गठित टीम के द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के लोगों को विश्वास में लेकर पूछताछ शुरू की गई और मृतका की फाइल फोटो दिखाकर महिला के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की गई. जिसके बाद मृतका की पहचान उसकी मां ने की. शव की पहचान होने के बाद पुलिस को मृतका खुशबू कुमारी के पति सुरेंद्र कुमार के ऊपर शक हुआ और पूछताछ के लिए मसौढ़ी पुलिस ने तुरंत उसको अपने हिरासत में ले लिया. काफी पूछताछ के बाद सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसने ही अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा है.