पटना: खबरों की दुनिया में ईटीवी भारत नये आयाम गढ़ रहा है. विश्वसनीयता के पैमाने पर हमेशा ही खरी उतरती है हमारी टीम. इसकी गवाही हम नहीं दे रहे बल्कि समाज का प्रतिष्ठित तबका भी इस बात की तस्दीक करता है.
ETV Bharat की विश्वसनीयता पर लगी मुहर, बोले PMCH अधीक्षक- सच्ची और पक्की खबरें है आधार - PMCH
सुपरस्पेशलिटी अस्पताल पीएमसीएच के अधीक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने ईटीवी भारत की विश्वसनीयता को सराहा है. उन्होंने कहा कि सच्ची और पक्की खबरें आधार है
सच्ची और पक्की होती है खबरें
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने ईटीवी भारत की खबरों को सराहा. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत पर जो खबरें चलती है वह सच्ची और पक्की होती हैं.
खबरों को लेकर आम आवाम का बढ़ रहा है रुझान
अधीक्षक डॉ. राजीव ने कहा कि ईटीवी भारत पर चलने वाली हर खबर दमदार होती है. खबरों को लेकर आम आवाम का रुझान बढ़ रहा है. पीएमसीएच के अधीक्षक ने कहा कि खबर नकारात्मक हो या सकारात्मक ईटीवी भारत पर जो खबर चल रही होती है, उसके पीछे सच्चाई होती है.