पटना: डिस्कवरी चैनल के मशहूर कार्यक्रम मैन vs वाइल्ड में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आएंगे. इंटरनैशनल टाइगर्स डे के मौके पर इस प्रोग्राम के शो प्रजेंटर बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी.
ग्रिल्स ने अपने ट्वीट में लिखा है, '180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे, जहां वह दिखाएंगे कि कैसे भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरुकता अभियान और भौगोलिक परिवर्तनों के लिए काम हो रहा है. मैन vs वाइल्ड में मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिस्कवरी पर देखें.'
बेयर ग्रिल्स ने ट्विटर पर एक विडियो भी शेयर किया है. वीडियो में पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड शो में दिखाई दे रहे हैं. ट्वीट कर ग्रिल्स ने लिखा- '12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल यह शो प्रसारित किया जाएगा. इस वीडियो में पीएम मोदी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.
बेयर ग्रिल्स से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी गाड़ी से उतरते ही बेयर ग्रिल्स से मिलते हैं और कहते हैं 'वेलकम टू इंडिया'. इसके बाद दोनों जंगलों में झाड़ियों के बीच पैदल चलते हुए, नाव में नदी पार करते और जंगली रास्तों से चलते दिखाई दे रहे हैं.'
वीडियो में पीएम मोदी को जैकेट पहनाते हुए बेयर ग्रेल्स कहते हैं, 'यू आर मोस्ट सपोर्टिंग मैंन इन इंडिया'.
बेयर ग्रिल्स के साथ नाव पर बैठे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी और बेयर ग्रिल्स दोनों ही एक नाव पर बैठे भी दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों को हंसी मजाक करते हुए भी देखा जा सकता है.
हरे-भरे जंगलों के बीच पीएम मोदी
इस शो के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्टवीट कर लिखा- 'भारत में हरे-भरे जंगल, विविध वन्यजीव, खूबसूरत पहाड़ और शक्तिशाली नदियां मिलती हैं. इस कार्यक्रम को देखकर भारत के कई क्षेत्रों का दौरा करने और पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोच सकते हैं.'
डिस्कवरी चैनल पर आ रहे मैन वर्सेस वाइल्ड के एपिसोड में पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स उत्तराखंड के सबसे पुराने नेशनल पार्क 'जिम कार्बेट नेशनल पार्क में एडवेंचर्स से खेलते नजर आएंगे.
बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं.
12 अगस्त को होगा कार्यक्रम का प्रसारण
इस एपिसोड का प्रीमियर टीवी पर 12 अगस्त को भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे होगा और इसे दुनिया भर के 180 से अधिक देशों में डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर दिखाया जाएगा.