पटना:22 अप्रैल को दुनियाभर में पर्यावरण संरक्षण के लिए कई जगहों पर पृथ्वी दिवस मनाया गया. उसके जीवन संपदा को बचाने के लिए और पर्यावरण को ठीक रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस क्रम में मसौढ़ी में मनरेगा के तहत लगे हजारों पौधे देखरेख के अभाव में सूख गए. ऐसे में कैसे होगा पार्यावरण संरक्षण ?
ये भी पढ़ें- पृथ्वी दिवस पर वर्चुअल संवाद में बोले विशेषज्ञ, कहा-प्राकृतिक संपदाओं को संरक्षित करना जरूरी
सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत मसौढ़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2020-21 में वृक्षारोपण किया गया था. सरकारी कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लापरवाही से हजारों पौधे सूख चुके हैं. लाखों रुपए की राशि खर्च कर विभिन्न पंचायतों में पौधारोपण किया गया था.
आज पृथ्वी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही वृक्षारोपण करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सके. ऐसे में मसौढ़ी में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कैसे पूरा होगा? मसौढ़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जल जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया था, वह सभी पौधे सूख गए.