बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मोकामा के पिंक बूथ पर की गई आकर्षक साज-सज्जा, सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था

मोकामा विधानसभा के बूथ संख्या 149 और बूथ संख्या 150 को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पिंक बूथ बनाया गया है. इन बूथों पर आकर्षक साज-सज्जा की गई है.

पिंक बूथों पर की गई आकर्षक साज-सज्जा

By

Published : Apr 28, 2019, 11:24 PM IST

पटना: चौथे चरण के मतदान मोकामा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पिंक बूथों पर आकर्षक साज-सज्जा की गई है. क्षेत्र के चिंतामणि चक मध्य विद्यालय को महिला मतदान केंद्र घोषित किया गया है. इसी के तहत बूथ पर तमाम तैयारियां की गई है.

बूथों पर आकर्षक साज-सज्जा
चौथे चरण में मुंगेर संसदीय सीट पर भी मतदान होना है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र मुंगेर लोकसभा सीट के अंतर्गत है. मोकामा विधानसभा के बूथ संख्या 149 और बूथ संख्या 150 को महिला मतदान केंद्र घोषित किया गया है. इस बूथ पर बच्चों के खेलने के साधन भी लगाए गए हैं. वोटरों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई है.

पिंक बूथों पर की गई आकर्षक साज-सज्जा

सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था
निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत चुनिंदा मतदान केंद्रों को महिला मतदान केंद्र घोषित किया गया है. इन मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी और सुरक्षाकर्मी सभी महिलाएं ही होती हैं. मतदान की पूरी व्यवस्था महिला कर्मियों के जिम्मे होती है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र में भी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details