पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price in Bihar) की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. राजधानी पटना में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही. आज पटना में पेट्रोल की दर प्रति लीटर 106.44 रुपए प्रति लीटर हो गई. वहीं डीजल 91.59 रुपए प्रति लीटर है. गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमतों परिवर्तन नहीं है.
इसे भी पढ़ें:विधानसभा में पेश CAG की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे, सरकार के कामकाज पर भी उठाए सवाल
भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 106.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.08 रुपये प्रति लीटर है. वहीं गया में पेट्रोल की कीमत 106.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.88 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा पूर्णिया में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 107.54 और 92.76 रुपये प्रति लीटर है. दरभंगा में पेट्रोल की कीमत 107.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मुजफ्फरपुर में पेट्रोल और डीजल क्रमश 106.83 रुपये प्रति लीटर और 91.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें:महुआ थाना कैंपस में पायी गयी शराब की खाली बोतलें, SDPO ने काउंटिंग का दिया हवाला
गौरतलब है कि देश की तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं. नये दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट से ली जा सकती है. इसके अलावा मोबाइल फोन पर एसएमएस (SMS) के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम चेक किये जा सकते हैं. वहीं, मोबाइल नंबर 9224992294 पर एसएमएस भेज कर भी पेट्रोल-डीजल का भाव पता किया जा सकता है.अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानने के लिए आप आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप डीजल का कोड लिखकर 92249922944 पर एसएमएस भेज सकते हैं.
आपके शहर के पेट्रोल पंप का कोड इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा दाम भेजा जाएगा. इसी प्रकार बीपीसीएल के ग्राहक भी अपने मोबाइल से आरएसपी टाइप करके 9223112222 पर एसएमएस भेज सकते हैं. वहीं एचपीसीएल के ग्राहक एचपी प्राइस लिखकर 9222201122 पर एसएमएस कर सकते हैं.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP