पटनाः बिहार मेंकोरोना संक्रमण (Corona Infection) के की स्थिति सामान्य है. सूबे में काफी कम मामले सक्रिय हैं. रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या भी काफी कम है. लेकिन विशेषज्ञों ने संक्रमण की तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) की चेतावनी भी जारी है. कोविड थर्ड वेब की आशंका के बीच पटना में अब भी लोग लापरवाह दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का वैक्सीनेशन कैंप पर वार-'रिकॉर्ड के लिए हो रही खानापूर्ति', BJP ने दिया करारा जवाब
ईटीवी भारत संवाददाता ने कोविड-19 थर्ड वेब की आशंका के बीच जब राजधानी पटना के कई इलाकों में सतर्कता का जायजा लिया. इस कड़ी में लोग कोरोना के कारण काफी लापरवाह दिखे. पार्कों में बच्चों के साथ काफी संख्या में लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. वीकेंड मना रहे लोगों को संक्रमण का तनिक भी डर नहीं है.