पटना: जिले के मोकामा में हाथीदह थानाक्षेत्र के दुर्गा मंदिर में एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई. दोनों ही भागकर शादी करने की फिराक में थे. दरगाही टोला दुर्गा मंदिर के पास एक प्रेमी युगल को संदिग्ध स्थिति में देखकर लोगों ने पूछताछ करनी शुरू की जिससे पूरा मामला सामने आया. इसके बाद महज दो मिनट में दोनों की शादी संपन्न कराई गई.
पटना: देखिए दो मिनट में संपन्न हुई अनोखी शादी - Durga Temple of Hathidah Police Station
पूछताछ के दौरान लोगों ने युगल को अपने परिजनों को बुलाने को कहा. सूचना पाकर जब दोनों के परिजन आए. तब पता चला कि पिछले चार सालों से इन दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है.
शादी करने की जिद पर अड़े युगल
पूछताछ के दौरान लोगों ने युगल को अपने परिजनों को बुलाने को कहा. सूचना पाकर जब दोनों के परिजन आए, तब पता चला कि पिछले चार सालों से इन दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है. परिजनों ने दोनों को घर ले जाना चाहा पर वे शादी करने की जिद पर अड़ गए.
प्रेमी युगल को सुखी जीवन का आशीर्वाद
इसके बाद ही हाथीदह दुर्गा मंदिर में मां के सामने पुजारी ने प्रेमी युगल से उनकी सहमति पूछी. दोनों की सहमति पर परिजनों की मौजूदगी में सिर्फ दो मिनट में शादी की विधि पूरी कराई गयी. दोनों के परिजनों के साथ ही लोगों ने प्रेमी युगल को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया.