पटना: सिंगर से एक्टर बने पवन सिंह का 2021 का पहला होली गीत रिलीज हो गया है. होली गीत रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पवन सिंह का पहला होली गीत वर्ल्डवाइड रिकार्डस म्यूजिक कंपनी के भोजुपरी गाना 'लहंगवा लस-लस करता' को पवन सिंह ने अपनी आवाज में गाया है.
ये भी पढ़ें-गरदा उड़ा रहा पवन सिंह का 'छोटकी ननदी रे', फैंस बोले- मजा आ गया भाई
रिलीज के कुछ घंटों में यह गाना 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा गया. इसके वीडियो सॉन्ग में पवन सिंह और अभिनेत्री नीलम गिरी हैं. वीडियो में दोनों होली के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. इस गाने में पवन का मस्ती भरा अंदाज लोगों को पसंद आ रही हैं.