बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बवाली है पवन सिंह का होली सॉन्ग, रिलीज होते ही हो गया वायरल - पवन सिंह के गाने

पवन सिंह का 2021 का पहला होली गीत रिलीज के कुछ घंटों में यह गाना 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा गया. इसके वीडियो सॉन्ग में पवन सिंह और अभिनेत्री नीलम गिरी हैं.

pawan singh
pawan singh

By

Published : Feb 14, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 12:10 PM IST

पटना: सिंगर से एक्टर बने पवन सिंह का 2021 का पहला होली गीत रिलीज हो गया है. होली गीत रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पवन सिंह का पहला होली गीत वर्ल्डवाइड रिकार्डस म्यूजिक कंपनी के भोजुपरी गाना 'लहंगवा लस-लस करता' को पवन सिंह ने अपनी आवाज में गाया है.

ये भी पढ़ें-गरदा उड़ा रहा पवन सिंह का 'छोटकी ननदी रे', फैंस बोले- मजा आ गया भाई

रिलीज के कुछ घंटों में यह गाना 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा गया. इसके वीडियो सॉन्ग में पवन सिंह और अभिनेत्री नीलम गिरी हैं. वीडियो में दोनों होली के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. इस गाने में पवन का मस्ती भरा अंदाज लोगों को पसंद आ रही हैं.

ये भी पढ़ें-अक्षरा सिंह चढ़ीं डोली... पवन सिंह की सून हुई होली!

इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है, जबकि संगीत से छोटे बाबा ने दिया है. गीत का निर्देशन रवि पंडित ने किया है जबकि नृत्य निर्देशन राहुल-रितिक ने किया है. पवन सिंह के इस धमाकेदार गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. कुछ ही समय के बाद यह गानासोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यही कारण है कि शनिवार की शाम फेसबुक लाइव आकर पवन सिंह ने अपने दर्शकों को धन्यवाद दिया.

गौरतलब है कि पवन सिंह इन दिनों जौनपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में सांसद-अभिनेता रवि किशन और मणि भट्टाचार्य भी हैं.

Last Updated : Feb 14, 2021, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details