पटनाः पटना के कदमकुआं थाना अंतर्गत जगत नारायण रोड स्थित देव कुंज अपार्टमेंट में अपराधियों नेमिठाई व्यवसायी दाऊजी स्वीट्स के मालिक के फ्लैट में लूटपाट मामले में 2 अपराधियों को एसआईटी ने गिरफ्तार (Sweet Businessmans Robbery Case Criminals Arrested From Gaya) कर लिया. एसआईटी दोनों अपराधियों से लूटी गयी ज्वेलरी और कैश के बारे में पूछताछ कर रही है.
ज्ञात हो कि 25 जनवरी को 5-6 की संख्या में अपराधियों ने मिठाई व्यवसायी दाऊजी स्वीट्स के मालिक के फ्लैट में लाखों रुपये के कैश, जेवरात और कई अन्य कीमती सामान लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में एक एक वैशाली और दूसरा पटना का रहनेवाला है.
मिठाई व्यवसायी दाऊजी स्वीट्स के मालिक सुरेश प्रसाद मित्तल के घर डकैती मामले में एसआइटी ने फरार दो आरोपितों को गया जिले के मानपुर के भुसुंडा मोहल्ले से गिरफ्तार किया है. मोहल्ले का ही रहने वाले साहिल वर्मा ने साजिश और लाइजनिंग का काम किया था. इस मामले में अभी दो आरोपी मिथिलेश और शंभू फरार चल रहा है, जो पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
गया मानपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डकैती कर भाग रहे एक आरोपित रामदुलार पासवान को पुलिस ने पकड़ लिया था. उसी की निशानदेही पर डकैतों की पहचान करते हुए तकनीकी अनुसंधान के क्रम में भुसुंडा मोहल्ले में छिप कर रह रहे दो आरोपितों के बारे में एसआइटी को जानकारी हुई. इसके बाद टीम ने इनको गिरफ्तार कर लिया.