बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में मिठाई व्यवसायी के घर लूट मामला, गया से 2 अपराधी गिरफ्तार - ईटीवी बिहार

पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में मिठाई व्यवसायी के घर लूट मामले (Crime In Patna) में एसआईटी ने गया से 2 अपराधियों को गिरफ्तार ( 2 Criminals Arrested From Gaya) कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में एक वैशाली और दूसरा पटना का रहनेवाला है. पढ़ें पूरी खबर.

मिठाई व्यवसायी के घर लूट
मिठाई व्यवसायी के घर लूट

By

Published : Jan 30, 2022, 12:49 PM IST

पटनाः पटना के कदमकुआं थाना अंतर्गत जगत नारायण रोड स्थित देव कुंज अपार्टमेंट में अपराधियों नेमिठाई व्यवसायी दाऊजी स्वीट्स के मालिक के फ्लैट में लूटपाट मामले में 2 अपराधियों को एसआईटी ने गिरफ्तार (Sweet Businessmans Robbery Case Criminals Arrested From Gaya) कर लिया. एसआईटी दोनों अपराधियों से लूटी गयी ज्वेलरी और कैश के बारे में पूछताछ कर रही है.

ज्ञात हो कि 25 जनवरी को 5-6 की संख्या में अपराधियों ने मिठाई व्यवसायी दाऊजी स्वीट्स के मालिक के फ्लैट में लाखों रुपये के कैश, जेवरात और कई अन्य कीमती सामान लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में एक एक वैशाली और दूसरा पटना का रहनेवाला है.

मिठाई व्यवसायी दाऊजी स्वीट्स के मालिक सुरेश प्रसाद मित्तल के घर डकैती मामले में एसआइटी ने फरार दो आरोपितों को गया जिले के मानपुर के भुसुंडा मोहल्ले से गिरफ्तार किया है. मोहल्ले का ही रहने वाले साहिल वर्मा ने साजिश और लाइजनिंग का काम किया था. इस मामले में अभी दो आरोपी मिथिलेश और शंभू फरार चल रहा है, जो पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

गया मानपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डकैती कर भाग रहे एक आरोपित रामदुलार पासवान को पुलिस ने पकड़ लिया था. उसी की निशानदेही पर डकैतों की पहचान करते हुए तकनीकी अनुसंधान के क्रम में भुसुंडा मोहल्ले में छिप कर रह रहे दो आरोपितों के बारे में एसआइटी को जानकारी हुई. इसके बाद टीम ने इनको गिरफ्तार कर लिया.

इनकी पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के सुकी गांव के रहनेवाले अंजनी प्रसाद सिंह के बेटे मनोरंजन कुमार और पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के डोमन भगत लेन के रहनेवाले वासुदेव वर्मा के बेटे साहिल वर्मा के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 25 जनवरी को ही कदम कुआं थाने में पटना के रहने वाले रामदुलार पासवान, मिथिलेश, शंभू समेत तीन-चार अज्ञात डकैतों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गौरतलब है कि सुरेश प्रसाद मित्तल का पटना में प्रतिष्ठित दाऊजी मिष्ठान भंडार है.

कदमकुआं थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि अभी किसी भी तरह की सूचना मुझे नहीं है, छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस देर रात तक लूट के कैश व आभूषण बरामद करने के लिए आरोपितों को साथ ले जाकर छापेमारी कर रही थी. मालूम हो कि अपराधियों ने 25 जनवरी को भीषण डकैती को अंजाम दिया था. घर के लोगों को बंधक बना आठ लाख नकद और आभूषण लूट कर अपराधी फरार हो गये थे.


नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details