पटना (सिटी): बिहार में शराबबंदी है, इसके बावजूद सूबे में शराब तस्करी का खेल जारी है. पुलिस शराब के धंधेबाजों पर नकले कसने के लिए पूरी कोशिश कर रही है लेकिन शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं. पीने वाले शराब खरीदकर पी रहे हैं. अब सभी जिलों में उत्पाद विभाग से लेकर स्थानीय जिले के सबंधित अधिकारियों को शराबबंदी को सफल बनाने का आदेश दिया गया है. पटना पुलिस अब ड्रोन के माध्यम से शराब तस्करी (Patna Police will now Stop Liquor Smuggling Through Drones) को रोकेगी.
ये भी पढ़ें-पप्पू यादव बोले- बिहार में मजबूरी की सरकार, 'जोरन' हैं नीतीश कुमार
सरकार के आदेश का पालन करते हुए राजधानी पटना की पुलिस अब ड्रोन के माध्यम से शराब तस्करी को रोकेगी. उस कड़ी में आज मालसलामी थाना की पुलिस गंगा किनारे सटे झोपड़पट्टियों एवं मकानों में शराब बरामदगी के लिये छापामारी की. ड्रोन और काफी संख्या में पुलिस जवानों को देख शराब तस्करों में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिये पुलिस लगातार गुप्त सूचना के आधार पर जगह-जगह छापेमारी कर रही है. अब पुलिस ड्रोन के सहारे भी शराब तस्करों पर लगाम लगाएगी.
बता दें कि अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू किया गया था. तमाम राजनीतिक दलों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था. अब शराबबंदी लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी बिहार में शराब पीने के मामले कम नहीं हो रहे हैं. इसी क्रम में जहरीली शराब पीकर कई लोगों की मौत के मामले भी सामने आ चुके हैं. हालांकि, पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है और अपने प्रयास में सफल भी हो रही है.