पटना: आज, 5 फरवरी को पूरे देश में बसंत पंचमी का त्योहार (festival of basant panchami) मनाया जा रहा है. इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा (Saraswati Maa Worship) होती है. मां सरस्वती की पूजा बड़े श्रद्धा भाव से देश भर में भक्त कर रहे हैं लेकिन हम आज आपको एक ऐसे युवक के बारे में बताने जा रहे हैं जो सुनकर आप कहेंगे कि भक्त हो तो ऐसा.
ये भी पढ़ें: आज होगा फैसला! लॉकडाउन में कितनी मिलेगी छूट.. कब से खुल सकेंगे स्कूल-कॉलेज?
ये हैं पटना अनीसाबाद के रहने वाले मयंक कुमार. इनकी पूजा और भक्ति ऐसी है कि वे मूर्तिकार से मां की प्रतिमा खरीद कर नहीं लाते हैं बल्कि स्वयं तैयार करते हैं. उसके बाद मां सरस्वती की पूजा-अर्चना (Mayank Kumar performs Saraswati Puja by making a statue) करते है. विगत 28 वर्षों से यही सिलसिला चल रहा है. वे हर साल मां सरस्वती की प्रतिमा बनाते हैं और पूजा करते हैं. मयंक पेशे से इंजीनियर हैं. मां सरस्वती के प्रति उनकी ऐसी श्रद्धा है कि वे बचपन से ही विद्या दायिनी मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस बार भी मयंक ने मां सरस्वती की प्रतिमा तैयार की है. इस प्रतिमा को देखकर कोई नहीं कह सकता कि इसे किसी किसी पेशेवर मूर्तिकार नहीं बनाया है.
मयंक 5 साल की उम्र से ही सरस्वती मां की पूजा कर रहे हैं. वे जब छोटे थे तब छोटी मूर्ति बनाकर पूजा करते थे. घरवाले मयंक को समझाते थे कि बड़े हो जाओ तब मां की प्रतिमा खरीदना और पूजा अर्चना करना, लेकिन यहां तो मन में भक्ति थी मां की. ऐसे में मूर्ति खरीदने की जरूरत नहीं बल्कि मां को अपने हाथों से ही तैयार करते हैं. यही नहीं, जहा पर मां सरस्वती की पूजा होती है, साथ-साथ मां नव दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं. 9 दिन तक यहां पूजा होती है. कलश स्थापन से लेकर दसवें दिन मां की प्रतिमा को विसर्जित किया जाता है.
यहां के आसपास के लोगों का मानना है कि इस पंडाल में पहुंचने और मन्नत मांगने से मनोकामना पूर्ण हो जाती है. लोगों में इस पूजा पंडाल में पहुंचने का कौतूहल इसलिए भी है क्योंकि यहां प्रतिमा माता सरस्वती की है लेकिन पाठ दुर्गा सप्तशती का चल रहा है. कलश स्थापना भी की गई है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मयंक ने बताया कि 28 सालों से मां की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना करते आ हैं.